रणबीर कपूर ने खेला प्यार का खेल… तोड़ दिया इस अभिनेत्री का दिल

Muskan Baslas
6 Min Read

Ranbir Kapoor : बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कहे जाने वाले हीरो रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) , कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी के सदस्य हैं. रणवीर कपूर का जन्म 28 सितंबर 1982 को हुआ था. अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री नीतू कपूर ( Rishi Kapoor and Neetu Kapoor ) के लाडले बेटे रणबीर कपूर हर एक लड़की का क्रश बन चुके हैं. कपूर खानदान का बॉलीवुड इंडस्ट्री पर काफी राज रहा है फिर चाहे वह रणवीर कपूर के परदादा पृथ्वीराज कपूर हों या फिर उनके दादा राज कपूर. हर एक पीढ़ी ने बॉलीवुड में तहलका मचाया है.

मिल चुके हैं कई पुरस्कार

रणबीर कपूर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं फिर चाहे वह उनकी फिल्मी लाइफ हो या फिर रियल लाइफ, लड़कियों के बीच हमेशा लोकप्रिय रहने वाले रणबीर कपूर को 5 फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिल चुके हैं. रणवीर का नाम भारत के सबसे चर्चित अभिनेताओं की श्रेणियों में शुमार है.

मिला खूबसूरत बचपन

रणवीर को बचपन से ही फिल्मों का काफी शौक था. उन्हें अमिताभ बच्चन की फ़िल्में काफी पसंद थी.

लेकिन रणवीर की मां और पिता चाहते थे कि वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें.

उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई स्कॉटिश स्कूल ( mumbai scotish school ) से पूरी की, इसके बाद उन्होंने एचआर कॉलेज कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन कंपलीट की. एक्टिंग की कुछ आर्ट सीखने के लिए वह न्यूयॉर्क चले गए. “रॉकस्टार” , “बर्फी” और “संजू” फिल्म उनकी सबसे हिट फिल्मों में शुमार हैं.

करते हैं मिमिक्री

आपको बता दें कि रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) , संजय दत्त की मिमिक्री बहुत खूबसूरत तरीके से करते हैं.

उनके इसी टैलेंट की वजह से उन्हें संजय दत्त की बायोपिक “संजू” भी ऑफर की गई थी. जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहना भी मिली थी.

अभिनेत्रियों के साथ रहे अफेयर

यूं तो बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कहे जाने वाले रणबीर कपूर के कई अफेयर रहे हैं लेकिन कुछ अफेयर चौका देने वाले थे. उनकी चर्चाएं दीपिका पादुकोण ( ranbir kapoor affair with deepika padukon )  के साथ भी काफी हुई थी. बात इतनी बढ़ चुकी थी कि लोगों को लग ही रहा था कि जल्द ही वह शादी कर लेंगे.

लेकिन साल 2010 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगीं. इसके बाद कई ऐसी अभिनेत्रियों के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं भी रहीं जिनके नाम का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. कटरीना कैफ भी उनमें से एक थीं लेकिन बीते साल रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से शादी ( ranbir kapoor married with aalia bhatt ) करके सभी को चौंका दिया.

आलिया और रणबीर की एक बेटी भी है.

शुरुआत से बनाई एक अलग पहचान

अगर रणबीर कपूर का फिल्मी करियर देखा जाए तो उन्होंने सन 2007 में फिल्म “सांवरिया” से डेब्यू किया था. जिसमें रणबीर कपूर को लीड रोल मिला था. उन्हें ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला जो अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहता है. जो भी उसके मन में होता है वह बिना बोले नहीं रहता. उन्हें एक प्रेमी का किरदार दिया गया था. उनके किरदार को एक खूबसूरत के रूप में उकेरा गया था.

इस फिल्म में रणवीर ने एक हारे हुए प्रेमी का किरदार निभाया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इस फिल्म से रणवीर कपूर सभी के चहेते बन गए. इस फिल्म के बाद उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड प्राप्त हुआ. धीरे-धीरे कई निर्देशक रणबीर कपूर को साइन करने लगे.

बन गए चॉकलेट बॉय

कुछ सालों तक रणवीर कपूर की ऐसी फिल्में आई जिनमें उन्हें एक रोमांटिक प्रेमी का किरदार निभाना था. इन किरदारों की वजह से उन्होंने लोगों के दिल में एक छाप छोड़ दी.

लड़कियां भी रणबीर कपूर की दीवानी होने लगी. सन 2008 में उनकी फिल्म “बचना ए हसीनो”ने काफी धमाल मचाया और रणवीर कपूर का रोमांटिक अंदाज हर किसी को पसंद आने लगा.

खेला प्यार का खेल

इस फिल्म में भी रनवीर कपूर को एक ऐसा किरदार दिया गया जिसमें प्यार का खेल खेला जाता है हालांकि इसके बाद उन्हें फिल्म “लक बाई चांस” मिली. एक के बाद एक फिल्मों के मिलने से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया. एक समय ऐसा भी आया कि रणबीर कपूर निर्देशकों की पहली पसंद बन गए थे. किसी भी रोमांटिक स्टोरी में निर्देशक उन्हें लेने से मना नहीं कर सकते थे.

साल 2009 में कटरीना कैफ के साथ वह फिल्म “अजब प्रेम की गजब कहानी” में दिखे. जिसमें वह एक कूल डूड की भूमिका में थे. इस फिल्म में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में भी नॉमिनेट हुए थे. लोगों ने रणबीर और कटरीना की जोड़ी को काफी पसंद किया था.

दीं कई हिट फ़िल्में

इसके बाद फिल्म “राजनीति, रॉकस्टार” जैसी हिट फिल्में भी रणबीर कपूर ( Ranbir kapoor )  ने अपने नाम कर ली. कुछ निर्देशकों ने यहां तक कह दिया कि रणबीर एक मात्र ऐसे अभिनेता है जिनमें पूर्ण हीरो बनने वाले सारे गुण मौजूद हैं.

Read More : 

रितिक रोशन के बारे में 10 रोचक जानकारियां, मधुबाला पर हार बैठे थे अपना दिल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *