Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सायंतनी घोष मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और इनके चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी है. फैंस उनकी एक्टिंग से लेकर उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं. वह कई बड़े टीवी सीरियल और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
इस दौरान वह कई बड़े कलाकारों के साथ भी नजर आ चुकी है. वह सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती है. उनके चाहने वाले उनकी पोस्ट पर जमकर लाइक और कमेंट करते हैं. लेकिन हाल ही में उनके साथ एक बड़ा हादसा हुआ है.
सायंतनी घोष आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चाओं में रहती हैं. अपनी तस्वीरों को लेकर तो कभी अपने सीरियल को लेकर वह सुर्खियां बटोरती है. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी से लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जिसके कारण वह चर्चा है.
यह तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में से हर दिन कोई ना कोई बॉडी शेमिंग का शिकार होता रहता है. लोग हर किसी को उनकी बॉडी को लेकर ट्रोल करते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला सायंतनी घोष के साथ हुआ है.
उन्होंने खुलासा किया है कि जब वह टीनेज लाइफ में थी तो लोग उनकी ब्रेस्ट को लेकर उनका मजाक उड़ाते थे. इस बात को लेकर अभिनेत्री का कई बार मजाक बनाया जाता था.
हाल ही में अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि लोग फोन करके उनके ब्रेस्ट का साइज पूछते थे. इस बात को लेकर सायंतनी घोष ने कहा कि दुनिया में ऐसी कई सारी चीजें हैं जिन पर खुलकर बात करना जरूरी है. इसमें बॉडी शेमिंग भी एक बहुत बड़ा मुद्दा है.
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पता नहीं लोगों को महिलाओं के ब्रेस्ट को लेकर इतना ज्यादा क्या इंटरेस्ट रहता है. यहां तक कि कुछ लड़कियां भी इस बारे में बातें करती है. इस बात को सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए.
अभिनेत्री सायंतनी घोष ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सबको अपना दिल बड़ा रखना चाहिए और लोगों के लिए इज्जत, सेल्फ रेस्पेक्ट और बहुत सारा प्यार होना चाहिए. उनका ये खुलासा लोगों को हैरान कर रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सायंतनी घोष ने अपने लवर से ही शादी की है. दोनों ने एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया था. उसके बाद दोनों ने शादी कर ली. इन दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं.