महंगी चीजों का शौक पालते हैं बॉलीवुड के संजू बाबा, 330 किमी प्रति घंटे की दौड़ने वाली कार के भी हैं मालिक

बॉलीवुड के बाबा यानी की संजय दत्त की लाइफ स्टाइल काफी लक्जीरियस है। आज भी वो पर्दे पर एक्टिव हैं। कैंसर से जंग जीतने के बाद संजय एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।
उनकी फिल्म केजीएफ-2 रीलीज होने वाली है। इसके अलावा संजय को महंगी चीजें रखने का शौक है। आईए एक नजर डालते हैं संजय की महंगी चीजों के कलेक्शन पर
रोल्स रॉयस घोस्ट
संजय के पास 3 करोड़ की आलीशान रोल्स रॉयस घोस्ट कार है। अभिनेता की पत्नी मान्यता ने उन्हें रोल्स रॉयस कार गिफ्ट की थी जो कुछ ही गिने चुने बॉलीवुड अभिनेताओं के पास है|
फरारी 599 जीटीबी
फरारी कार का शौक कौन नहीं पालना चाहता। लेकिन इसे रखना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है। संजय के पास फरारी 599 GTB है । जिसकी कीमत तकरीबन साढे तीन करोड़ रुपए के आसपास है। फरारी एक स्पोर्ट्स कार है जिसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटा है|
मर्सिडीज एम-क्लास
संजू मर्सिडीज एम क्लास के भी मालिक हैं। इसकी कीमत 56.74 लाक रुपयों से लेकर 66.97 लाख रुपयों के बीच बताई जाती है| बता दे संजय अपनी इसी कार को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
कारों के अलावा भी कई महंगी चीजों के हैं मालिक
रोलेक्स लेपर्ड डेटोना
संजय दत्त के पास एक लेपर्ड प्रिंट रोलेक्स ब्रांड घड़ी है । जिसकी कीमत 33 लाख रुपये है| इसमें 8 डायमंड डायल लगे हुए है|
इम्पीरियल हाइट्स में फ्लैट
अभिनेता के पास मुंबई के इंपीरियल हाइट्स में 1,675 वर्ग फुट एरिया में बना एक अपार्टमेंट है। जिसकी कीमत 15.60 करोड़ रुपये है| ये घर काफी आलीशान है। संजय 58 एसएमटी में रहते हैं जो के मुंबई के अंदर बांद्रा के पाली हिल में है| पली हिल के नरगिस दत्त रोड पर इनका यह आलिशान घर मौजूद है| इस बंगले की कीमत 40 से 50 करोड़ है जिसे साल 2009 में खरीदा गया था।