लंदन में जन्में देव पटेल निभा चुके है कई फिल्मों में अपना किरदार, माता-पिता है भारत के निवासी

देव पटेल का जन्म 23 अप्रैल 1990 को हैरो लंदन में एक भारतीय गुजराती हिंदू परिवार में हुआ था। इनके पिता राज पटेल और मां अनिता पटेल है। देव पटेल एक ब्रिटिश एक्टर हैं। आज अभिनेता किसी नाम के मोहताज नहीं है। एक्टर फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ से लोगों में अपनी पहचान बना चुके है। अभिनेता फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ मार्शल आर्ट में भी महारथ हासिल कर चुके है।
साल 2004 में उन्होंने डबलिन में एआईएमएए (एक्शन इंटरनेशनल मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन) विश्व चैंपियनशिप में भाग लिए। जहां उन्होंने कांस्य पदक जीता। अभिनेता राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा कर चुके है।
साल 2009 में वो फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ की सह-कलाकार फ्रीडा पिंटो को डेट करने लगे। छह महीने बाद 10 दिसंबर 2014 को ये कपल अलग हो गए। साल 2016 में फिल्म ‘होटल मुंबई’ के सेट पर देव पटेल की मुलाकात ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री टिल्डा कोबम-हर्वे से हुआ। कुछ महीनों के बाद ये एक-दूसरे को पसंद करने लगे।
View this post on Instagram
देव पटेल कई फिल्मों में अपनी भूमिका निभा चुके है। जिसमें ‘द लास्ट एयरबेंडर’, ‘द रोड़ वीथिन’, ‘द मैन हू न्यू इनफिनिटी’, ‘ओनली एस्टरडे’, ‘लायन’, ‘होटल मुंबई’, ‘आई लॉस्ट माई बॉडी’, ‘द ग्रीन नाईट’, ‘मंकी मैन’, ‘द वेडिंग गेस्ट’ और ‘द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर’ शामिल है। देव पटेल टेलीविजन शो में भी अपना किरदार निभा चुके है
जिसमें ‘स्किन्स’, ‘मिस्टर एलेवन’, ‘मॉर्डन लव’ और ‘द न्यूजरूम’ जैसे टीवी शोज में अपनी भूमिका निभा चुके है। अभिनेता अपने सफल अभिनय के लिए कई पुरस्कार हासिल कर चुके है। जिसमें बाफ्टा पुरस्कार, गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड, अकादमी पुरस्कार और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड शामिल हैं।