अगले साल तक द‍िल्‍ली को मिलेगा पहला डबल डेकर फ्लाईओवर, नीचे गाड़ियां और ऊपर दौड़ेगी मेट्रो- जानें खास बातें

अगले साल तक द‍िल्‍ली को मिलेगा पहला डबल डेकर फ्लाईओवर, नीचे गाड़ियां और ऊपर दौड़ेगी मेट्रो- जानें खास बातें

Yamuna Vihar Double Decker Flyover: राजधानी में लोगों को डबल डेकर फ्लाईओवर की सौगात मिलनेवाली है। दिल्ली में निर्माण किए जा रहे डबल डेकर फ्लाईओवर का काम करीब 50 फीसद तक पूरा हो चुका है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात की जानकारी दी है।

द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) के लोक न‍िर्माण व‍िभाग और द‍िल्‍ली मेट्रो रेल न‍िगम की ओर से मेट्रो के मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर (Maujpur-Majlis Park Corridor) पर यमुना विहार व भजनपुरा के बीच डबल-डेकर फ्लाईओवर (Yamuna Vihar Double Decker Flyover) का न‍िर्माण किया जा रहा है। देश की राजधानी में बन रहे इस पहले अनूठे डबल-डेकर फ्लाईओवर का न‍िर्माण कार्य 2023 के अंततक पूरा कर ल‍िया जाएगा। कुल 1.4 किमी लंबे इस डबल-डेकर फ्लाईओवर के निर्माण पर खर्च होने वाली प्रोजेक्‍ट राश‍ि को सोमवार को चौथे एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमिटी की मीट‍िंग में मंजूरी भी मिल चुकी है।

डबल डेकर फ्लाईओवर की खास बातें

डबल डेकर फ्लाईओवर (Double Decker Flyover) का निचला डेक पीडब्ल्यूडी फ्लाईओवर और उपरी डेक पर मेट्रो लाइन होगी और इस अनूठे मॉडल के कारण करोड़ों रुपए की बचत भी होगी। सोमवार को ड‍िप्‍टी सीएम और पीडब्‍लूडी मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की अध्‍यक्षता में एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमिटी की मीट‍िंग में पीडब्ल्यूडी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के प्रोग्रेस र‍िपोर्ट का र‍िव्‍यू क‍िया गया था।

इस मीट‍िंग में डबल-डेकर फ्लाईओवर प्रोजेक्‍ट के साथ ही सीसीटीवी कैमरा, वाई-फाई सहित 500 स्थानों पर लग रहे 115 फीट ऊंचे तिरंगे संबंधित सभी कार्यों की प्रोग्रेस का भी र‍िव्‍यू क‍िया।

केंद्रीय राजधानी दिल्ली के शानदार इंजीनियरिंग का मॉडल बन चुके इस फ्लाईओवर से करोड़ों रुपयों की बचत होने के साथ ही सघन आबादी वाले इस क्षेत्र में जमीन का भी सही इस्तेमाल हुआ है। डबल-डेकर फ्लाईओवर बन जाने के बाद लोगों को लम्बे ट्रैफिक जाम से जूझना नहीं होगा और समय का भी बचाव होगा। इसके साथ ही फ्लाईओवर और मेट्रो का ये एकीकृत मॉडल पर्यावरण की दृष्टि से बेस्ट साबित होगा।

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *