क्या सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान से शाहरुख की बेटी सुहाना खान’ कर सकती है शादी? जानिए!

क्या सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान से शाहरुख की बेटी सुहाना खान’ कर सकती है शादी? जानिए!

सैफ अली खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है। 90 के दशक से लेकर आज तक इनका बोलबाला बॉलीवुड इंडस्ट्री में मौजूद है। सैफ अली खान को लोग नवाब के रूप में पहचानते है तो वही शाहरुख खान को लोग किंग खान के नाम से जानते है।

सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान आजकल बॉलीवुड में आने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है। वही, दूसरी तरफ शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। खैर दोनों बॉलीवुड के गलियारों में कब दिखते है ये तो बाद की बात है पर फैंस इन दोनों को पर्दे में जरूर देखना चाहते है। अब देखना है की आखिरकार फैंस के इंतज़ार का फल उन्हें कब मिलता है।

इब्राहिम अली खान और सुहाना खान है बेहद करीब

suhana khan_ibrahim_ali_khan

वैसे तो इब्राहिम खान का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाता है लेकिन बहुत ही कम लोगो को पता है की सुहाना और इब्राहिम एक दूसरे के बेहद करीब है। सुहाना खान और इब्राहिम खान की कई बार तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल भी हो चुकी है। यही नहीं…. इब्राहिम अली खान के 19 वे बर्थडे के दौरान एक फोटो वायरल हो रही थी। जिसमे सुहाना खान इब्राहिम अली खान को गले लगाकर मदहोश होती हुई नजर आई थी।

शाहरुख खान की लाड़ली है सुहाना

बता दे की सुहाना खान अपने पापा शाहरुख खान की लाड़ली है और शाहरुख खान उनका बेहद ख्याल रखते है। एक इंटरव्यू के दौरान जब शाहरुख खान से पुछा गया था की यदि आपकी बेटी सुहाना अपने बॉयफ्रैंड के साथ भाग जाती है तो आप क्या करेंगे?

इस सवाल पर शाहरुख खान भड़क गए थे और उन्होंने कहा की ‘वो उसके बॉयफ्रैंड का मुँह तोड़ देंगे। मुझे सुहाना के लिए एक ऐसा लड़का चाहिए जो मुझसे ज्यादा उसकी केयर करे। मै डिसाइड करूँगा की सुहाना के लिए कैसा लड़का चाहिए।’ जाहिर है शाहरुख़ खान के इस तरह के जवाब से पता चलता है की शाहरुख खान को कैसा दामाद चाहिए।

सुहाना और इब्राहिम अली खान एक दूसरे के बहुत करीब है। कहा जाता है की दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त है। कई मौके पर दोनों को साथ में देखा भी गया है। इब्राहिम और सुहाना के फैंस कई बार बता चुके है की ये दोनों जोड़ी उन्हें पसंद है और इन्हे वो फिल्मो में साथ देखना चाहते है। यही नहीं अगर दोनों शादी के बंधन में भी बंधते है तो इससे ख़ुशी की बात कोई नहीं हो सकेगी।

 

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *