Cannes Film Festival 2025 दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सवों में से एक है जहां दुनिया भर की बेहतरीन फिल्में दिखाई जाती हैं। पिछले 78 वर्षों से कान फिल्म महोत्सव फ्रांस के कान शहर में आयोजित किया जाता रहा है। इस त्यौहार पर बॉलीवुड का भी बोलबाला रहता है। हर साल बॉलीवुड हस्तियां रेड कार्पेट पर चलती हैं और बॉलीवुड फिल्में भी दिखाई जाती हैं। ऐसे में अब इस बार ये अभिनेत्रियां अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
अपनी शुरुआत करने वाली सबसे कम उम्र की अभिनेत्री
अभिनेत्री नितांशी गोयल इस साल कान फिल्म महोत्सव में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं। लापता लेडीज में फूल कुमारी की भूमिका निभाकर मशहूर हुईं 17 वर्षीय नितांशी पहली बार Cannes Film Festival 2025 के रेड कार्पेट पर चलती नजर आएंगी। वह कान महोत्सव में पदार्पण करने वाली सबसे कम उम्र की अभिनेत्री हैं।
आलिया भट्ट भी कर रही हैं डेब्यू
मेट गाला और लोरियल पेरिस जैसे फैशन कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुकी आलिया भट्ट अब कान महोत्सव में भी हिस्सा लेंगी। हाल ही में एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि वह इस बार कान्स फेस्टिवल में डेब्यू करेंगी।
Cannes Film Festival 2025 में फिर दिखेगा ऐश्वर्या का जादू

ऐश्वर्या राय बच्चन एक या दो साल से नहीं बल्कि पिछले 20 सालों से Cannes Film Festival का हिस्सा रही हैं। इस बार भी वह अपने स्टाइल से रेड कार्पेट की रौनक बढ़ाएंगी।
ये हस्तियां भी होंगी शामिल
जान्हवी कपूर भी अपनी फिल्म होमबाउंड के वैश्विक प्रीमियर के साथ कान्स में डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और करण जौहर भी कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे और उनकी फिल्म होमबाउंड भी कान फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। इसके अलावा शर्मिला टैगोर सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म अरण्यर दिन रात्रि की स्क्रीनिंग में शामिल होंगी। इसके अलावा उर्वशी रौतेला और पायल कपाड़िया भी कान फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेंगी। पायल जूरी सदस्यों में से एक है। आपको बता दें कि ऑडिशन 13 मई से शुरू होंगे और 24 मई तक चलेंगे।
Cannes Film Festival 2025, Cannes Film Festival 2025 audition,