कपिल शर्मा के खास दोस्त चंदू चायवाला ने कपिल शर्मा शो को कहा अलविदा , आई बड़ी वजह सामने

कपिल शर्मा के खास दोस्त चंदू चायवाला ने कपिल शर्मा शो को कहा अलविदा , आई बड़ी वजह सामने

द कपिल शर्मा शो को लोगों का प्यार हर बार मिलता है। वो चाहे आपने किसी भी सीज़न में हो पर लोगों को इस शो का बेसब्री से इंतजार होता है। द कपिल शर्मा शो अपने नए सीज़न के साथ अपना आगाज़ कर चुका है। इस बार ये शो अपने साथ कई नए चेहरों को लेकर आए हैं। क्रष्णा अभिषेक, अली असगर, भारती सिंह, उपासना सिंह और सुनील ग्रोवर ये ऐसे मंझे हुए कलाकारों के नाम है जो कपिल शर्मा शो का हिस्सा रह चूके हैं। इन कलाकारों ने इस शो में लोगों को खूब गुदगुदाया और अपनी एक अलग छाप छोड़ गए। अब इसी लिस्ट में चंदन प्रभाकर का भी नाम जुड़ गया है।

चंदन प्रभाकर इस शो में चंदू चायवाला के किरदार को निभाते आए हैं। इस शो के शुरू होने से लेकर आज तक हमेशा वो शो का हिस्सा रहे हैं। चंदन प्रभाकर ने जैसे ही ये शव छोड़ मीडिया में तरह तरह की अटकलें लगायी जा रही है। इन अटकलों को सुन कर चंदू चायवाला और चंदन प्रभाकर खुद मीडिया के सामने आकर सफाई दी है। चंदन ने बताया की उनके अचानक शो से गायब होने का निर्णय उनका अपने करियर को लेकर गंभीर होने की वजह से है उन्होंने कहा “मैं बीते 5 साल से द कपिल शर्मा शो का हिस्सा समय के अभाव की वजह से मैंने शर्मा शो से ब्रेक लेने का फैसला किया है”।

उन्होंने यह भी कहा की उन्हें लगता है कि इस शो पर अपना अधिकतम वक्त देने की वजह से बाकी प्रोजेक्ट्स पर वो ध्यान नहीं दे पा रहे है। वो अब किसी वेब शो में काम करने की कोशिश कर रहे हैं साथ ही अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। चंदू ने मीडिया रिपोर्ट्स के दावे को झुठलाते हुए कहा कि उनके और कपिल के बीच में कोई झगड़ा नहीं हुआ है साथ ही उन्होंने कोई फीस बढ़ाने की मांग भी नहीं की। उन्होंने सिर्फ़ ब्रेक लिया है ताकि वे अपने करियर को टाइम दे सके।

इस बार हमें द कपिल शर्मा शो की पूरी नई टीम देखने को मिलेगी  जिसमें है इश्तियाक खान, सिद्धार्थ सागर, सृष्टि रोडे, श्रीकांत जी मसकी नजर आएँगे। इन कलाकारों के साथ कुछ पुराने चेहरे भी होंगे जैसे शिमोना चक्रवर्ती, कीकू और अर्चना पूरन सिंह।

Mukesh Saraswat

Mukesh have 5 year experience in various news platforms in India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *