मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा कॉमेडी शो के चंदन प्रभाकर ने नई गाड़ी खरीद ली है और जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की ओर इस समय छाई हुई हैं वहीं चंदन प्रभाकर शानदार लाइफ जीते हैं और उनके पास कार कलेक्शन में अब xuv700 भी शामिल हो गई हैं और वहीं इस गाड़ी की कीमत ₹2000000 बताई जा रही हैं! नीले रंग की यह शानदार कार काफी लग्जरियस और खूबसूरत भी है!
वैसे तो आपको बता दें कि चंदन प्रभाकर लग्जरी कारों के काफी ज्यादा शौकीन हैं और उनके पास पहले से भी ऐसी कई लग्जरी कार मौजूद हैं वहीं उनके पास बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 320d जैसी लग्जरी कार के साथ-साथ कुछ और अभी है
जिनका वह इस्तेमाल करते हैं वहीं अब चंदन प्रभाकर ने xuv700 खरीद कर अपने चाहने वालों को सरप्राइज कर दिया है केवल कार कलेक्शन में ही नहीं बल्कि चंदन प्रभाकर का घर भी काफी दादा आलीशान है जिसकी तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर अक्सर ही शेयर करते रहते हैं!
View this post on Instagram
बता दें कि कपिल शर्मा के चंदन प्रभाकर का घर मुंबई में है जिसको बेहद खूबसूरती से उनकी पत्नी ने सजाया हुआ है वहीं इस गर्मी में अपने पूरे परिवार के साथ ही रहते हैं ऐसे में उनकी कुल संपत्ति की बात की जाए तो मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार यह करीब 15 करोड़ के आसपास है!
लाखों में कमाते हैं चंदन प्रभाकर
चंदन प्रभाकर पिछले कई सालों से कपिल शर्मा के साथ ही जुड़े हैं. पहले वो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का हिस्सा थे और अब वो द कपिल शर्मा शो में भी मजेदार किरदारों में नजर आ रहे हैं. इस शो में फिलहाल वो ज्यादातर चंदू चायवाले का रोल प्ले करते हैं जिसे देखकर दर्शकों को खूब मजा आता है.
वहीं इसके बदले में चंदन प्रभाकर को मिलते हैं लाखो रूपए. जी हां…चंदन भले ही शो में चायवाले हों लेकिन उनकी कमाई लाखो में है. चंदन प्रभाकर की एक एपिसोड की फीस की बात करें तो वो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 5-7 लाख रूपए तक चार्ज करते हैं.