Choreographer Tushar Kalia Wedding : तुषार कालिया भारत के एक फेमस कोरियोग्राफर ( tushar kalia ) ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं. इन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर्स को डांस सिखाया है जो काफी हिट रही थीं. तुषार कालिया ( dancer tushar kalia ) ज्यादातर कंटेंपरेरी और हिप हॉप जैसी शैली के कलाकार माने जाते हैं. इनके डांस का हर कोई दीवाना है. फिल्म “ए दिल है मुश्किल”, “ओके जानू” और “धड़क” में इन्होंने जो डांस सिखाए थे वह इंटरनेट पर आते ही वायरल ( viral pictures of tushar kalia wedding ) हो गये. इतना ही नहीं तुषार कालिया कई तरीके के रियलिटी शो में भी दिखाई दे चुके हैं.
जन्म स्थान
तुषार कालिया का जन्म चंडीगढ़ के एक छोटे से गांव में हुआ था. इनका जन्म 7 मार्च 1987 को हुआ था. तुषार की शिक्षा नोएडा से ही हुई है. शुरुआत की स्कूलिंग उन्होंने पुष्पांजलि दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल से की है.
वहीं दूसरी ओर स्नातक पूरा करने के लिए उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया. इनके पिता एक बिजनेसमैन है. माँ कत्थक ट्रेनर हैं. बचपन ( tushar kalia childhood ) से तुषार को अपनी मां को देखकर कत्थक करने का शौक रहा था. तब उन्होंने कत्थक का प्रशिक्षण भी लिया. उसके बाद धीरे-धीरे काफी ज्यादा नृत्य शैलियां सीख ली.
आज अपनी मेहनत के बल पर एक बेहतरीन डांसर बन पाए. तुषार आज भारत के एक फेमस कोरियोग्राफर हैं.
फिल्म एबीसीडी में बने थे एक्टर
“झलक दिखला जा सीजन 6 और 7 दोनों में ही तुषार को कोरियोग्राफर ( tushar kalia in jhalak dikhla ja ) के रूप में देखा गया था. डांस दीवाने सीजन 2 ( tushar kalia in dance deewane season 2 ) में वह जज की भूमिका में सामने आए.
वह प्रतियोगी के रूप में देखे जा चुके हैं. तुषार एक अच्छे इंसान ही नहीं बल्कि एक मल्टी टैलेंटेड स्टार हैं.
इन्होंने एबीसीडी फिल्म में भी काम किया है. कई म्यूजिक एल्बम के लिए इन्होंने अपने डांस मूव दिए हैं.
निजी जिंदगी
आपको बता दें तुषार की नेटवर्थ 48 करोड रुपए है. जहां एक ओर वह फिल्मों में कोरियोग्राफी करने के लिए 9 लाख चार्ज करते हैं वहीं दूसरी ओर किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए यह कीमत 5 से ₹7 लाख है.
हाल ही में तुषार ने अपनी गर्लफ्रेंड ( tushar kalia girlfriend ) त्रिवेणी बर्मन से शादी की है. शादी की वजह से इन दिनों वह काफी चर्चा में हैं. वह काफी समय से त्रिवेणी बर्मन के साथ रिलेशनशिप में थे. और साल 2022 में उन्होंने उनसे सगाई कर ली थी.
दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती है.
Read More :