अनुज और अनुपमा के रोमांटिक सीन्स का क्रू मेंबर्स उठाते हैं फुल मज़ा, देखें BTS वीडियो

टीवी इंडस्ट्री का पसंदीदा शो ‘अनुपमा’ लोगों का चहेता बना हुआ है. इस टीवी सीरियल में अनुज और अनुपमा दोनों का प्यार देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. लेकिन इन दोनों को पर्सनली टाइम नहीं मिल पाता है और पूरे समय भाग दौड़ में लगे रहते हैं. लेकिन जब अनुज और अनुपमा के बीच कोई रोमांटिक सीन आ जाता है तो उसे देखकर उनके फैंस खुश हो जाते हैं.
इन लोगों को यह बात पता नहीं है कि रोमांटिक सीन अनुज और अनुपमा का चल रहा होता है और इसका मजा वहां मौजूद क्रू मेंबर लेते है. जी हाँ, आपको भी यह बात जानकर हैरानी हो रही होगी. लेकिन यह बिल्कुल सच है.हाल ही में अनुज और अनुपमा के बीच हुए रोमांटिक सीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
रोमांटिक डांस की शूटिंग का वीडियो वायरल
अनुज और अनुपमा के बीच कभी-कभी ही रोमांटिक सीन देखने को मिलता है. इस समय अनुज और अनुपमा को घर की किच किच से समय निकालकर एक दूसरे के साथ रोमांटिक टाइम में डांस करते देखा जा सकता है. शो में ये सीक्वेन्स काफी रोमांटिक ढंग से दिखाया गया है. लेकिन इसके BTS वीडियो में आपको पीछे से क्रू मेंबर का चिल्लाना सुनाई देगा और वो काफी मजे करते हुए दिखेंगे. क्रू अनुज और अनुपमा को चीयर करते हुए नजर आ रहा है.
Bts 😁#Anupamaa #maan #anujkapadia pic.twitter.com/3OFM5gNpJe
— maanxgaurup (@xckxyzpwxc) December 27, 2022
अनुज ने छोड़ा अनु का हाथ
एक तरफ शो में अनुज और अनुपमा का रोमांस दिखाई दे रहा है तो दूसरी तरफ अनुज कपाड़िया ने अपनी बीवी अनु का हाथ छोड़ दिया है. बा और शाह परिवार के बीच चल रहे ड्रामों के कारण अनुज और अनुपमा के रिश्ते में खटास आने लग गई है. इसके बाद अनुज ने अनुपम आपको काफी समझाने की कोशिश भी की. लेकिन इसका कोई निष्कर्ष निकलता हुआ नजर नहीं आ रहा है, अब तो यह आगे का एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर क्या होता है?