Cricket News: फिलहाल लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगाज हो चुका है. इस लीग के दौरान कई पुराने क्रिकेटर अपने बल्ले से जमकर रन बना रहे हैं. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन चल रहा है और संन्यास ले चुके खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं.
ऐसा ही नजारा इस लीग के 14वें मैच के दौरान देखने को मिला, जब इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 40 रनों से करारी शिकस्त दी. खेल के बीच में बारिश आ जाने के कारण इस मैच को 15-15 ओवर का कर दिया गया. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर और पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
Cricket News: जमकर चला दोनों का बल्ला
टॉस हारने के बाद इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर और साथी खिलाड़ी नमन ओझा बल्लेबाजी करने उतरे. इस दौरान सचिन तेंदुलकर पुराने अंदाज में नजर आए. दोनों ने 35 गेंदों में 65 रन की शानदार साझेदारी की.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान एक से बढ़कर एक शानदार शॉट लगाए. उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों में ही 40 रन बना दिए थे. उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए.
सचिन तेंदुलकर ने टीम को शानदार शुरुआत दी लेकिन सुरेश रैना के आउट होने के बाद युवराज सिंह मैदान पर आए. पहली 4 गेंदों पर सिंगल रन लेने के बाद पांचवीं गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया. इसके बाद 9 गेंदों पर 12 रन बना लेने के बाद स्टुअर्ट मीकर के ओवर में 2 गगनचुंबी छक्के लगाए.
𝗦𝗵𝗮𝗿𝗷𝗮𝗵 𝟮.𝟬 😍🙌🔟🏏 whattttt a playerrr 💙@sachin_rt turning back the clock 🕰️🔄#RoadSafetyWorldSeries #sachintendulkar #sharjah #GOAT #God pic.twitter.com/DflUaugI4N
— Ashish Verma (@ashu112) September 22, 2022
अंतिम ओवर में भी उन्होंने एक चौके और दो सिंगल रन लेकर 15 गेंदों में 31 रन की पारी खेली. युवराज सिंह ने अपने पुराने अंदाज में 206 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. भारत ने 15 ओवर में 170 रन का स्कोर बनाया. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई. इंडिया लीजेंड्स की तरफ से राजेश पवार ने 3 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
https://twitter.com/uttamtendulkar/status/1573000584483205121?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1573000584483205121%7Ctwgr%5Ef259f9ee4b91dc2f4420ee40991d453c3d7d1b0b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fsports%2Fcricket%2Fsachin-tendulkar-yuvraj-singh-aggressive-batting-against-england-legends-in-road-safety-world-series-2022-2022-09-23-886330
Yuvi and his love to hit sixes Vs England is a different love story @YUVSTRONG12 #RoadSafetyWorldSeries2022 #YuvrajSingh #Yuvi pic.twitter.com/rJBnkyvyWq
— Minal Sharma 🇮🇳 (@Minal_Yuviholic) September 22, 2022
High and Handsome. This is called STAND & DELIVERED ❤️
Dt trademark shot of @YUVSTRONG12 & this 1st 6 of his inning and also in session 2 of #RoadSafetyWorldSeries2022 for @India__Legends #indialegenda
Look @StuartBinny84 celebration on #YuvrajSingh shot. #T20I #T20 #Yuvi pic.twitter.com/eEjJFxpDAb
— Rohit Kumar (@rohit_yuvi2512) September 22, 2022