Da- Bangg टूर Video: पूजा हेगड़े और दिशा पाटनी के संग Salman Khan ने किया धमाकेदार डांस

Da- Bangg टूर Video: पूजा हेगड़े और दिशा पाटनी के संग Salman Khan ने किया धमाकेदार डांस

इन दिनों बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानी सलमान खान ‘द- बैंग टूर’ पर निकले हैं. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान साथ बॉलीवुड सेलेब्स की एक टीम लेकर गए हैं. हाल ही में इस टूर से कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं जिनसे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है.

सलमान खान सामने आए इन वीडियोज में जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं और उनके सामने बैठी लाइव ऑडिएंस सलमान का नाम पुकारती और उन्हें चीयर करती दिखाई दे रही है. सलमान खान के साथ बॉलीवुड के कई और सेलेब्स के वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Faridoon Shahryar (@ifaridoon)

वायरल हुए वीडियोज

द- बैंग टूर’ फोटोज और वीडियोज में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, पूजा हेगड़े, गुरु रंधावा, सोनाक्षी सिन्हा, आयुष शर्मा, सई मांजरेकर और मनीष पौल समेत कई सेलेब्रिटीज नजर आए हैं. सामने आए वीडियोज में सलमान खान, पूजा हेगड़े और दिशा पाटनी के साथ धमाकेदार डांस करते दिख रहे हैं. इसके अलावा कई और सेलेब्रिटीज भी परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं. सभी ने स्टेज पर बॉलीवुड गानों पर अलग- अलग परफॉर्मेंस दी थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JA Events (@thejaevents)

फैंस को पसंद आया अंदाज

सलमान खान के ‘द- बैंग टूर’ के वीडियोज को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. कई लोगों ने सलमान के धमाकेदार डांस मूव्स की जमकर तारीफ की है. हालांकि, कई लोगों ने सलमान की फिटनेस पर सवाल भी उठाया है लेकिन वीडियो में सलमान खान के जोश ने ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी.

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *