Dangerous Snakes Of India : ये हैं भारत के 6 सबसे घातक और जहरीले सांप

Durga Pratap
4 Min Read

Dangerous Snakes Of India : भारत के घने जंगलों में कई प्रकार के सांप और बिच्छू पाए जाते हैं. इनके लिए जंगल ही सही स्थान होते हैं. देखा जाए तो भारत जैसे देश में लगभग 270 प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. लेकिन इनमें से केवल 50 प्रजातियों के साथ ही जहरीला और विषैले होते हैं. इन 50 प्रजातियों में भी 15 प्रजातियां ऐसी हैं जो अत्यधिक विषैली होती है और इनके काटने के बाद आदमी पानी भी नहीं मांगता है.

वैसे तो अनऑफिशियल रिकॉर्ड के अनुसार भारत में हर साल 46000 लोग विषैले सांपों के काटने से अपना जीवन त्याग देते हैं. आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको भारत के सबसे 6 जहरीले सांपो के बारे में बताने जा रहे हैं और दिखाने जा रहे हैं उनकी खतरनाक तस्वीर….

Dangerous Snakes Of India

1. इंडियन क्रेट 

आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि इंडियन क्रेट को भारत का सबसे विषैला सांप माना जाता है और इसके एक बार जहर उगलने से 60 लोगों की जान जा सकती है. इससे आप की लगभग 12 प्रजातियां पाई जाती है और 5 उप प्रजातियां भी है. यह सांप अधिकतर रात में ही निकलते हैं और हर साल भारत में लगभग 10,000 लोगों की मौत इसी सांप के कारण होती है.

2. इंडियन कोबरा 

भारत में सबसे जहरीले सांपों में से एक इंडियन कोबरा को ‘नाग’ के नाम से भी पुकारा जाता है. ये भारत में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों में से एक है. इंडियन कोबरा ज्यादातर गांव में, खेतों के आसपास या नदी के किनारे ही पाए जाते हैं. इंडियन कोबरा सरीसर्प जैसे मेंढक, छिपकली आदि को ही अपना शिकार बनाते हैं. भारत में इसकी पूजा भी की जाती है और हर साल लगभग 15000 लोग इसके कारण भगवान को प्यारे हो जाते है.

3. रसेल वाइपर 

ये सांप इंडियन क्रेट से कम जहरीला होता है लेकिन इसे भारत के सबसे जहरीले सांपो में गिना जाता है. इस सांप को ‘कोरिवाला’ के नाम से भी जाना जाता है. ये सांप बहुत ही ज्यादा गुस्से वाला है और बिजली की तेजी से हमला कर सकता है. रसेल वाइपर के काटने से भारत में हर साल लगभग 25000 लोगों की मौत हो जाती है.

4. सॉ-स्केल्ड वाइपर 

भारत के जहरीले सांपों में से एक यह सांप लंबाई में थोड़ा छोटा होता है लेकिन बहुत ही ज्यादा गुस्सैल और चिड़चिड़ा स्वभाव का होता है. इसके अलावा तेज गति से हमला करना और आक्रामक प्रवृत्ति से और भी खतरनाक बना देती है. इसमें काफी विषैला जहर पाया जाता है. इस सांप के काटने से हर साल भारत में 5000 लोगों की मौत हो जाती है.

5. द किंग कोबरा 

द किंग कोबरा भारत का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप माना जाता है. इस सांप की लंबाई लगभग 13 से 15 फीट के आसपास होती है. द किंग कोबरा बरसात वाले जंगलो, नम भूमि, दलदली क्षेत्र और बांस के वनों में पाए जाते हैं. वैसे तो इन के काटने से आदमी की मृत्यु तुरंत हो जाती है, लेकिन यह ज्यादातर आदमी को काटते नहीं है.

6. इंडियन पिट वाइपर 

इस सांप को भारत जैसे देश में ‘बम्बू वाइपर’ या ‘ट्री वाइपर’ के नाम से जाना जाता है. इंडियन पिट वाइपर ज्यादातर बांस के पेड़ो पर ही पाया जाता है. 2.5 फीट लंबा सांप ज्यादातर अपना शिकार मेंढक, छिपकली और कीड़ों मकोड़ों को ही बनाता है. यह सांप ज्यादातर भारत के पश्चिमी घाट इलाके की तरफ ही पाए जाते हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *