दारा सिंह की पत्नी की मुस्कान जीत लेगी आपका भी दिल, देखिए तस्वीरें

Muskan Baslas
3 Min Read

Dara Singh Wife Surjeet Kaur Viral Pictures : रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण ( Ramayan Directed By Ramanand Sagar ) सभी ने देखी होगी. इसका हर किरदार लोगों के दिलों में घर कर चुका है. रामायण में जहां पर अरुण गोविल ( Arun Govil As Ram )  ने राम का किरदार निभाया था वहीं हनुमान के किरदार को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. हनुमान जी का किरदार खुद दारा सिंह ( Dara Singh As Hanuman ) ने निभाया था. उस समय दारा सिंह को लोग हनुमान कहकर पुकारा करते थे और दारा सिंह को इस बात की खुशी भी काफी होती थी. लेकिन निजी जिंदगी में वह हमेशा चर्चा में रहे थे. दारा सिंह ने दो शादियां ( Two Marriages Of Dara Singh ) की थीं. आइए जानते हैं उनकी और उनकी पत्नियां काफी खूबसूरत थीं.

दूसरी पत्नी थीं बला की खूबसूरत

एक समय में दारा सिंह को भारत का सबसे ताकतवर पहलवान भी कहा जाता था. यूं तो दारा सिंह फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय भी हैं लेकिन इनका हनुमान जी का किरदार लोगों के दिलों में आज भी बसा हुआ है.

लोग इतने दीवाने थे कि वह उनके आगे हाथ जोड़कर खड़े हो जाते थे. दारा सिंह खुद को भी बजरंगबली का एक रूप मानने लगे थे लेकिन असल जिंदगी में वह भगवान पर इतना विश्वास नहीं रखते थे. हालांकि दारा सिंह की दूसरी पत्नी बेहद खूबसूरत थीं. लेकिन काफी समय पहले स्वर्ग सिधार चुकी हैं.

सुरजीत कौर की मुस्कान थी खूबसूरत

यूं तो दारा सिंह का निजी जीवन बहुत ज्यादा चर्चा में रहा था. लेकिन आपको बता दें कि उनकी पहली शादी तभी हो गई थी जब वह 14 साल के थे लेकिन 1981 में उन्होंने अपनी दूसरी शादी सुरजीत कौर से की थी जो दिखने में बेहद खूबसूरत थीं. सुरजीत की मुस्कान ( World Best Smile Of Surjeet Kaur ) का हर कोई दीवाना हो जाता था.

 

सुरजीत सिंह और दारा सिंह के 6 बच्चे थे लेकिन स्वास्थ्य खराब होने और कमजोरी आने की वजह से वह हमेशा के लिए दारा सिंह को छोड़कर चली गई. उस समय दारा सिंह पूरी तरीके से बिखर गए थे. हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें सुरजीत कौर की स्माइल का हर कोई दीवाना हो रहा है. अपनी पत्नी की वजह से दारा सिंह फिर से चर्चा में आ गए हैं.

Read More : 

राहुल देव की पत्नी थीं बला की खूबसूरत, पत्नी को खोने के बाद नहीं की दूसरी शादी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *