Deepika Ranveer: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तबीयत कुछ दिनों से नासाज चल रही है. हाल ही में उन्हें बेचैनी महसूस होने के कारण मुंबई के चर्चित हॉस्पिटल ब्रीच कैंडी में भर्ती करवाया गया था. लेकिन अब उनकी हालत में सुधार आ चुका है.
उनकी तबीयत से संबंधित पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिली है. लेकिन इसके अलावा वह एक और खबर को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादीशुदा जिंदगी को लेकर एक खबर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. एक्ट्रेस की मैरिड लाइफ को लेकर काफी कुछ उल्टा सीधा सोशल मीडिया पर दिखाया जा रहा है.
हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. वायरल हो रही खबरों में ऐसा बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
ऐसी खबरें बॉलीवुड गलियारों में फैल ही रही थी कि किसी सोशल मीडिया यूजर ने इस कपल से रिलेटेड एक और ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जिसमे लिखा हुआ था, ‘ब्रेकिंग!!#DeepikaPadukon और #RanveerSingh के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.’ यह ट्वीट पढ़कर लोगों को सच में लगने लग गया है कि इन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है.
Deepika Ranveer: रणवीर ने किया सबका मुँह बंद
सोशल मीडिया पर चल रही इन अफवाहों को नकारते हुए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान दीपिका और अपने रिश्ते को लेकर बात की. रणवीर सिंह ने कहा कि ‘टचवुड…. हम मिले, 2012 में डेटिंग शुरू की, इसलिए मुझे और दीपिका को 2022 में 10 साल पूरे हो गए हैं.’
इसके बाद उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ किसी फिल्म में साथ आने को लेकर कहा कि मेरी पत्नी दीपिका के लिए मेरे मन में काफी सम्मान है और इसके साथ ही उन्होंने उनकी काफी तारीफ की थी.
Deepika Ranveer: दीपिका को बताया कामयाबी का सीक्रेट
रणवीर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी लोगों के लिए एक सरप्राइज है. आप जल्द ही हम दोनों को एक साथ देखेंगे. मेरे साथ आज तक जो कुछ भी अच्छा हुआ है वो उनमे से एक है और उन्हें अपनी जिंदगी में पाने के लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं.इससे पहले इस क्यूट कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. जिसमे रणवीर सिंह अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी बीवी दीपिका पादुकोण को बता रहे थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों की शादी साल 2018 में हुई थी.इससे पहले लगभग 6 सालो तक इन्होंने एक दूसरे को डेट किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका ‘पठान’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्मो में नजर आने वाली है तो दूसरी तरफ रणवीर सिंह ‘सर्कस’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाई देंगे.