दिल्ली मेट्रो में ऐसा किया हुआ की चल पड़े लात-घुसे और जमकर हुई मारपीट, क्या था कारण ?

Pinky
3 Min Read

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो में हुई मारपीट की वीडियो लगातार वायरल हो रहे है हालांकि दिल्ली की मेट्रो में ये सब आम है पर बातचित की लड़ाई होती है पर इस बार तो बात लात-घुसो पर आ गई और जो लड़का था उस पर कानूनी करवाई हो रही क्योंकि उस ने एक बजुर्ग के साथ हाथापाई करी है।  दिल्ली मेट्रो का हाल बहुत बुरा है कब किया हो जाए पता ही नहीं चलता , दिल्ली मेट्रो में रोमांस , रिअल्स ,नशा ,और न जाने किया किया शरेआम होता है।

बजुर्ग से हाथापाई वीडियो वायरल

दिल्ली मेट्रो में एक सख्श एक बुजुर्ग के साथ मर पीट कर रहा था और दुसरे लोगो ने उसे दूर किया और फिर वो जो हटा रहे थे उन से लड़ाई करने लगा फिर कुछ लोगो ने उसे गर्दन से से पकड़ा और उसकी खूब लात-घुसो लगाए  सब मिलकर इतना पीटते हैं कि उसके शर्ट के बटन तक खुल जाते हैं।

इस दौरान आस-पास लोगों की काफी भीड़ देखी जा सकती है ये वीडियो बहुत वायरल हो रही है और लोग अपने अपने विचार दे रहे है कुछ कह रहे की इसकी और पिटाई होनी      चाहिए और कुछ कह रहे इस पर कानूनी करवाई होनी चाहिए ऐसे बजुर्ग पर हाथ नहीं उठाना चाहिए था इसकी जमकर धुलाई करो।

आज कल के समय में किसे के अंदर सहनशक्ति नहीं है छोटी सी बात पर लड़ाई शुरू हो जाती है किसी के साथ भी लग जाओ तो लोग आँखे दिखने लगते है और मारपीट शुरू कर देते है और किसे के पैर पर पैर रखा जाए तो बस फिर लड़ाई शुरू और फिर किसी की बात भी नहीं सुनते और आज कल लोगो में मानवता ख़तम हो रही है।

23 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 71 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, लगभग 600 लोगों ने इसे लाइक किया हैसके साथ ही वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अलग अलग तरह ससे प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।वायरल हो रहे इस वीडियो में घटना क दौरान आसपास बहुत सारे लोग दर्शक बन कर खड़े दिखाई दे रहे हैं, जो लड़ाई का आनंद ले रहे हैं। आपको बता दें दिल्ली मेट्रो के अन्य वीडियो की तरह ही ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Sehrawat (@sehrawatdisha19)

लड़ाई का कारण

जानकारी के मुताबिक़ मेट्रो के अंदर एक बुजुर्ग सख्श के बगल में खड़े सख्स के पैरों पर चढ़ गया जिसके बाद यह मामला मारपीट तक पहुंच गया और उस  सख्स ने बुजुर्ग के साथ बहुत बतमीजी करी। आज कल के समय में किसे के अंदर सहनशक्ति नहीं है छोटी सी बात पर लड़ाई शुरू हो जाती है।

 

Share This Article
By Pinky
पिंकी एक अनुभवी समाचार लेखिका है, जो हिंदी में समाचार सामग्री लिखने में माहिर है। उन्होंने इस क्षेत्र में अपने 10+ वर्षों के अनुभव के दौरान अपनी योगदान की अद्वितीय छाप छोड़ी है। पिंकी एक विद्यार्थी के रूप में अपनी शिक्षा की शुरुआत कर चुकी है, लेकिन उन्होंने समाचार लेखन में अपना आदर्श क्षेत्र खोजा और अपने लिखावट के माध्यम से व्यापक पठकों को अद्वितीय तरीके से समझाने का काम किया है। पिंकी का 10+ वर्षों का समाचार लेखन क्षेत्र में अद्वितीय अनुभव है, और उन्होंने अपने काम के माध्यम से अपनी योग्यता का परिचय दिया है। उनका विशेष ध्यान समाचार लेखन के प्रति है, और वे सटीकता और जानकारी को अपने लेखन के माध्यम से व्यक्त करने में निष्ठावादी हैं। पिंकी के लेखन कौशल उनके सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर अद्वितीय ध्यान के साथ प्रस्तुत करते हैं, जिससे वे अपने पाठकों को विशेष रूप से सम्मोहित करते हैं। उन्होंने अपने कैरियर के दौरान कई बड़े समाचार पोर्टलों और प्रमुख प्रकाशकों के साथ काम किया है और विभिन्न समाचार विषयों पर लेखन किया है। पिंकी अपने व्यापक ज्ञान, लेखन कौशल, और समाचार के विशेष शौक के साथ हिंदी भाषा में समाचार प्रकाशन के क्षेत्र में एक अद्वितीय शख्सियत हैं। वे हमारे पाठकों को सटीक, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार सामग्री प्रदान करने के लिए अपनी सार्थक योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं। पिंकी एक समाचार लेखिका के रूप में अपने अनुभव और योग्यता के साथ एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता है, और हम उनके साथ होने पर गर्व करते हैं। उनके लेखन कौशल और जागरूकता से हमारे पाठक अब हिंदी समाचार के साथ और भी जुड़े रहेंगे।
Leave a comment