दिल्ली मेट्रो ने जारी की सुचना, Yellow Line पर अब 22 मिनट पर मिलेगी मेट्रो -जाने पूरी खबर

दिल्ली में अधिकतर लोग रोजाना मेट्रो में सफर करके अपने काम के लिए जाते हैं, यदि आप भी रोजाना दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगो के लिए एक जरूरी जानकारी डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) ने साझा की है। डीएमआरसी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन रख-रखाव के चलते रविवार को एक तय समय तक निलंबित रहेंगी और यात्रिओं से उसका पालन करने का अनुग्रह किया है।
To undertake planned track maintenance work, train services between Green Park and Qutab Minar section of Yellow Line will be regulated briefly (from start of passenger service till 7.00 AM) on Sunday i.e. 24th July, 2022. To read more visit, https://t.co/TwFmrsdZzg
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) July 22, 2022
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ”रविवार की सुबह ग्रीन पार्क से कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के बीच सुबह सात बजे सेवा शुरू होने के बाद 22-22 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन मिलेगी। क्योकि ग्रीन पार्क से कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन तक पहले से तय मरम्मत कार्य के चलते यात्रियों के लिए ट्रेन सेवाओं में कुछ बदलाव किया गया है। हालांकि, समयपुर बादली से ग्रीन पार्क और कुतुब मीनार से हुडा सिटी सेंटर के बीच नियमित सेवाएं जारी रहेंगी।”
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन्स प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि ”इस दौरान मेट्रो स्टेशनों पर और ट्रेनों के अंदर येलो लाइन को लेकर अनाउंसमेंट होती रहेगी। जिसमें ट्रेनों के गंतव्य स्थान और प्लेटफार्मों पर ट्रेनें बदलने की जानकारी यात्रियों को दी जाती रहेगी ताकि यात्रियों को इस दौरान असुविधा न हो।”
ब्लू लाइन पर आई थी ये परेशानी
बता दे की इससे पहले दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। दरअसल, वैशाली-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी की ओर जाने वाली डाउन लाइन के सेक्शन पर केबल चोरी की घटना के बाद बीते मंगलवार यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
इस दौरान दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन पर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं और ट्रेनों का ऑपरेशन मैनुअल मोड पर किया गया। यमुना बैंक से लेकर इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के दौरान यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था हालांकि अन्य रुटों पर सेवाएं सामान्य थीं। फिलहाल, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) द्वारा ब्लू लाइन में आने वाले समस्याओ को ठीक कर दिया है और इस रुट पर मेट्रो की गतिविधियों को सामान्य किया जा चूका है।