शादी से पहले ही बन गया पिता, हैरी पॉटर फेम इस अभिनेता ने कर दिया अपनी गर्लफ्रेंड को प्रेग्नेंट

शादी से पहले ही बन गया पिता, हैरी पॉटर फेम इस अभिनेता ने कर दिया अपनी गर्लफ्रेंड को प्रेग्नेंट

डेनियल रेडक्लिफ गर्लफ्रेंड प्रेगनेंसी : हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर डैनियल रेडक्लिफ ( deniel redcliff )  से हर कोई वाकिफ है. हॉलीवुड की सबसे फेमस सीरीज हैरी पॉटर के जरिए उन्होंने पूरी दुनिया में अपना नाम कमाया था. उस वक्त छोटी सी उम्र में ही उन्होंने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. उनके अभिनय की तारीफ आज भी लोग करते नहीं थकते हैं. हैरी पॉटर सीरीज सिर्फ युवा लोगों की ही नहीं बल्कि बच्चों की भी काफी फेवरेट रही थी. आपको बता दें कि फ़िलहाल डेनियल अपनी पर्सनल लाइफ ( deniel redcliff  personal life ) को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में यह खबर सामने आ रही है कि उनकी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट ( deniel redcliff  girlfriend pregnancहैं. आइए जानते हैं कि इस खबर में कितनी सच्चाई है.

डेनियल की गर्लफ्रेंड हुई प्रेग्नेंट

आपको बता दें कि जिस तरीके से डेनियल ने बॉलीवुड में अपनी धाक जमा कर रखी है. वहीं दूसरी ओर उनकी गर्लफ्रेंड भी हॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. इन दोनों की लव स्टोरी एक फिल्म से ही शुरू हुई थी.

साल 2013 में हॉलीवुड में एक फिल्म रिलीज की गई जिसका नाम “किल्ल योर डार्लिंग” था. डेनियल और उनकी गर्लफ्रेंड दोनों ने ही इस फिल्म में एक साथ काम किया था और पहली मुलाकात में ही वह एक दूसरे को पसंद करने लगे थे.

10 साल से हैं रिलेशनशिप में

आपको बता दें कि “किल योर डार्लिंग” के सेट पर ही दोनों ने पहली मुलाकात की थी. फिलहाल वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों के रिलेशनशिप को लगभग 10 साल बीत चुके हैं. हालांकि इन दोनों से जब शादी के बारे में पूछा गया तो दोनों का यही कहना था कि उन्हें अभी अपने करियर पर फोकस करना है.

फिलहाल एक इंटरव्यू में डेनियल ने इस बात को साफ खारिज कर दिया है कि जैसा लोग अफवाह बना रहे हैं वैसा कुछ नहीं है. अभी हम दोनों ने फैमिली प्लानिंग तो दूर बल्कि शादी के बारे में कुछ नहीं सोचा है.

आपको बता दें कि किल योर डार्लिंग के अलावा दोनों ही फिल्म “डोंट थिंक ट्वाइज” और “मिरेकल वर्कर” में नजर आए थे. वहीं दूसरी ओर डेनियल और उनकी गर्लफ्रेंड का कहना है कि उन्हें साथ में काम करके काफी अच्छा महसूस होता है. फिलहाल दोनों ही अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं.

Read More : 

अपनी जिंदगी में अमीर जरूर बनते हैं इस महीने में जन्मे लोग, जानिए कौन सा है महीना

Muskan Baslas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *