बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे सितारे हैं जिनके नाम पर कई ब्रांड्स चलते हैं। ऐसा चलन अब से नहीं कई सालों से होता आया है। सौंदर्य से जुड़े उत्पाद हों या फिर बीड़ी-सिगरेट। फिल्मी सितारों के नाम पर कई कंपनियां अपना उत्पादन बेचती हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के नाम पर बीड़ी-सिगरेट के उत्पादन का प्रोमोशन हो चुका है। ऐसे में इन उत्पादनों पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा है कि “पहले विज्ञापनों पर किसी भी फिल्मी सितारे से बिना पूछे उसके नाम का इस्तेमाल कर लेते थे।” यह बात धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया के जरिए कही है। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले कलाकारों में से एक हैं। वह अपने फैंस के साथ रूबरू होने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में ट्विटर पर प्रशांत नाम के शख्स ने हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के विज्ञापन की तस्वीरें शेयर कीं।
Jab Bidi Ka AD SuperStar Karte Theh .
Insert any hilarious caption . #HemaMalini #Dharmendra @aapkadharam pic.twitter.com/EzLpdZuzDC
— Prashant Sahu 🇮🇳 (@suryanandannet) January 2, 2022
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शख्स ने ट्वीट में लिखा, “जब बीड़ी का एड सुपरस्टार करते थे।” इस ट्वीट पर धर्मेंद्र ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “तब…बिना पूछा…कोई भी….कुछ भी…छाप देता था…भला हो…इन मौका परस्तों का…प्रशांत जी आप भी खुश रहें।” सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। दिग्गज अभिनेता के फैंस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर की थी पोस्ट
इससे पहले धर्मेंद्र अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में थे। इस वीडियो में वह एक्सरसाइज एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो को धर्मेंद्र ने अपने इंस्टग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो में अभिनेता साइकिलिंग करते वक्त काफी एंजॉय करते हुए एक्सरसाइज भी कर रहे हैं और साइकिलिंग के साथ-साथ वह गेहूं को भी पिस रहे थे।
https://www.instagram.com/reel/CYBgtINvCFK/?utm_source=ig_web_copy_link
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अभिनेता ने अपनी फिल्म के एक मजेदार डॉयलॉग को भी कैप्शन में लिखा था। उन्होंने लिखा, ‘साइकिलिंग…साइकिलिंग..एंड चक्की पीसिंग… एंड पीसिंग… एंड पीसिंग।’
बात करें धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य किरदार निभा रही हैं।