क्या फिर बिगड़ गई Amitabh Bachchan की तबीयत, लिखी ऐसी बात कि फैंस को सता रही Big B की चिंता

क्या फिर बिगड़ गई Amitabh Bachchan की तबीयत, लिखी ऐसी बात कि फैंस को सता रही Big B की चिंता

अमिताभ बच्चन अपने काम के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहते हैं। ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा वो अपने पर्सनल ब्लॉग पर भी अपना सुख-दुख फैंस के साथ शेयर करते हैं। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में कुछ ऐसी बात लिख दी, जिसे पढ़कर उनके फैंस और चाहनेवाले परेशान हो गए। लोगों को अब अमिताभ की तबीयत की फिक्र सता रही है।

आखिर ऐसा क्या बोले Amitabh Bachchan: 
रविवार को अमिताभ बच्चन  ने ट्वीट करते हुए लिखा- धड़कनें बढ़ रही हैं…चिंता हो रही है…और उम्मीद है सब ठीक होगा। इसके साथ ही अमिताभ ने हार्ट और हाथ जोड़े हुए इमोजी भी लगाया। अमिताभ के इस ट्वीट के बाद उनके फैन्स को ऐसा लग रहा है कहीं वो फिर से बीमार तो नहीं हो गए हैं। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि वो लगातार काम में बिजी हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं।

 

Amitabh Bachchan की सेहत को लेकर फिक्रमंद दिखे फैन : 
अमिताभ (Amitabh Bachchan) के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा- पूरी तरह ख्याल, शांति, प्यार से और सुरक्षित रहें। भगवान आपका भला करे अमितजी। एक दूसरे फैन ने लिखा- ईश्वर शांति के लिए सभी की प्रार्थनाएं स्वीकार करे…आपको हमारी उम्र लग जाए। आपके लिए और पूरी दुनिया के लिए हमारी प्रार्थनाएं। प्लीज अपना ख्याल रखें। वहीं कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में कहा- जया जी ने आपको रेखा जी के साथ बात करते देख लिया क्या। एक और शख्स ने कहा- जया जी का भाषण सुन लिया क्या?

4 मार्च को रिलीज होगी फिल्म Jhund :

बता दें कि अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ‘झुंड’ में नजर आएंगे। इसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है। फिल्म 4 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म झुंड (Jhund) की कहानी में अमिताभ (Amitabh Bachchan) आसपास की झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को ट्रेनिंग देकर अपनी खुद की फुटबॉल टीम बनाते हैं। मूवी में अमिताभ बच्चन रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर विजय बरसे का किरदार निभा रहे हैं। विजय बरसे गली के बच्चों को फुटबॉल खेलने के साथ-साथ एक फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

इन फिल्मों में दिखेंगे Amitabh Bachchan:

वर्क फ्रंट की बात करें तो झुंड के अलावा अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रम्हास्त्र में भी काम कर रहे हैं। इसमें वो रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा गुडबाय, द इंटर्न, ऊंचाई जैसे कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है।

 

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *