क्या Arjun Kapoor बेडरूम में एक्सपेरिमेंट…. Malaika Arora हुईं शर्म से लाल

क्या Arjun Kapoor बेडरूम में एक्सपेरिमेंट…. Malaika Arora हुईं शर्म से लाल

मलाइका अरोड़ा इन दिनों रियलिटी शो “मूविंग इन विद मलाइका” में नजर आ रही हैं, जिसमें वह अपने प्रशंसकों और नफरत करने वालों को अपनी निजी जिंदगी के बारे में बता रही हैं। मलाइका के शो के हर एपिसोड में अलग-अलग मेहमान आते हैं और एक्ट्रेस से बात करते हैं। लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर आए और उन्होंने मलाइका से ऐसे सवाल किए, जो पहले किसी ने नहीं पूछे थे। जब करण ने मलाइका की सेक्स लाइफ से जुड़े सवाल पूछे तो एक्ट्रेस की फूट-फूट कर रोने लगी। बता दें कि इस दौरान करण ने अपने बेडरूम के पोल भी खोले।हम आपको आज बताएंगे कि क्या बातें हुई ।

Malaika Arora

करण ने मलाइका से उनकी पर्सनल  लाइफ से जुड़े सवाल पूछे।मलाइका के नए शो में, फेमस प्रडूसर  करण जौहर आए  थे वो ऐक्ट्रेस  के करीबी फ्रेंड हैं।इस एपिसोड में करण जौहर ने मलाइका से कई बातों पर बात की और उनसे कई ऐसे सवाल भी पूछे, जिसे सुनकर वह हैरान रह गईं। करण ने मलाइका से उनकी और बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की सेक्स लाइफ से जुड़े कई सवाल किए

एक्ट्रेस शर्म से लाल पीली हो गई 

एपिसोड में करण मलाइका से सवाल करते हैं कि क्या वह बेड पर अर्जुन कपूर के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं या नहीं। इस सवाल पर मलाइका तो शर्म से लाल हो गईं, लेकिन करण जौहर यहाँ नहीं रुके उन्होनें मलाइका से और पर्सनेल सवाल   किए। आगे करण जौहर ने मलाइका अरोड़ा से पूछा कि क्या वह सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करती हैं, क्या वह और अर्जुन हथकड़ी  का इस्तेमाल करते हैं और क्या मलाइका ने कभी बेडरूम में नर्स का रोल प्ले किया है या नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

करन ने अपने बेडरूम के राज बताए

इन तमाम सवालों पर मलाइका शाय फील करने लगती  है     फिर करण जौहर ने मलाइका  को नोर्मल करने के लिए अपनी बात करने लगते है इस दौरान करण ने अपने बेडरूम के राज भी खोले। करण ने  बताया कि एक बार उन्होंने बेडरूम में रोलप्ले के दौरान एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाया था क्योंकि वह “सिंघम” बनना चाहते थे।इसके अलावा, करण ने मलाइका से उनकी शादी के बारे मे पूछा ,जिस पर मलाइका ने पलटवार करते हुए कहा कि वह केवल इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि वह शादी का हिस्सा बनना चाहते  हैं।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *