तारक मेहता के जेठालाल को कभी एक एपिसोड के मिलते थे 50 रुपये और आज एक एपिसोड के लेते हैं इतने रुपये

Mukesh Saraswat
2 Min Read

सालों से चलते आ रहे शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भी अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग के लिए जाना जाता है। इस शो के किरदारों की पॉपुलैरिटी बाकी सारे शो से हट कर है। इस शो के सारे कैरेक्टर को लोग काफी पसंद करते हैं।

खासकर इसके प्रमुख किरदार जेठालाल यानी दिलीप जोशी द्वारा निभाए गए किरदार कि अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। आज हम दिलीप जोशी के लाइफ स्टोरी के बारे में जानेगे और जानेंगें की उन्होंने किस तरह अपने स्ट्रगल के दिनों पीछे छोड़ कर अपने इस सुनहरे वर्तमान को बनाया है।

जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी जो एक समय पर अपने काम के लिए सिर्फ ₹50 मेहतनताना चार्ज करते थे, आज वहीं दिलीप जोशी करोड़ों के मालिक हैं। इनकी लाइफ हिस्टरी काफी लोगों के लिए इंस्पिरेशन के तौर पर देखी जाती है।

दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत प्रोफेशनल थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी। 12 साल की उम्र से ही उन्होंने बतौर आर्टिस्ट काम करना शुरू कर दिया था। बैकस्टेज काम करते हुए उन्हें एक रोल के सिर्फ 50 रुपए दिए जाते थे।

इस वर्तमान की बात करें तो इस शो दिलीप जोशी को जेठालाल के किरदार को निभाने के लिए एक एपिसोड लाखों रुपये मिलते हैं। दिलीप जोशी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लीड रोल निभाने की वजह से इस शो के हाइएस्ट पेड ऐक्टर्स में से एक है।

खबरों की मानें तो उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक शो के लिए 1.5 लाख रुपये दिए जाते हैं।यही नहीं बल्कि दिलीप जोशी इवेंट्स और फंक्शन में जाने के लिए भी काफी पैसे चर्चा करते हैं। वहीं अगर बात करें उनके नेटवर्थ की, तो एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका नेटवर्क लगभग 43 करोड़ रुपये का है।

Share This Article
Follow:
Mukesh have 5 year experience in various news platforms in India.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *