Disha Vakani: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में इस समय एक के बाद एक किरदार सीरियल को छोड़कर बाहर हो रहा है. सबसे ज्यादा इंतजार लोगों को है तो दयाएबेन का जो लगभग 5 सालों से दिखाई नहीं दे रही है.
इस समय शो में काफी उथल-पुथल मची हुई है. जेठालाल में अचानक गायब हो गए थे और जो कन्याएं नवरात्रि में आई थी वह भी अचानक कहीं गुम हो गई. लेकिन जेठालाल अमेरिका से वापस लौट आए हैं और उन्होंने नवरात्रि की पहली आरती भी खुद ही की है.
लेकिन एक और बात कमाल की है कि जेठालाल अपने साथ नौ कन्याओं को लेकर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इन नौ कन्याओँ में से एक खुद दयाबेन है.
दयाबेन की वापसी देखना सच में काफी दिलचस्प होगा कि वह कैसे शो में एंट्री करती है. लेकिन इससे पहले हम आपको जेठालाल के बारे में बता देते है कि वो अचानक कहां गायब हो गए थे?
लेकिन जब जेठालाल की वापसी हुई तो वह अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ नौ कन्याएं भी थी. जिन्हें देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हो रहे थे. लेकिन फिर गरबा खेलते हुए वो सभी कन्याएं अचानक से गुम हो गई और ऐसा बताया जा रहा है कि इनमे से एक दयाभाभी भी थी.
लेकिन अभी तक इस खबर पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. फिर भी लोगों के मन में ये जानने की जिज्ञासा है कि शो के मेकर्स आखिर कब और कैसे दयाभाभी की शो में एंट्री करवाएंगे.
हाल ही में इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसे देख कर आपको क्या लगता है? क्या सच में इस बार दया भाभी की एंट्री होने वाली है? या फिर निर्माता और ही कुछ दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. वह तो आगे आने वाले एपिसोड में पता चल ही जायेगा.
Hi
[url=http://slkjfdf.net/]Odoxinoow[/url] Anowezk ojz.jpbq.bwoodtadka.com.uwv.pu http://slkjfdf.net/
[url=http://slkjfdf.net/]Inemoc[/url] Agemehe wzj.mdwr.bwoodtadka.com.dcp.hg http://slkjfdf.net/