तारक मेहता शो में हुई दयाबेन की वापसी, जेठालाल ने घुंघट उठा कर किया स्वागत

Durga Pratap
2 Min Read

Disha Vakani: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में इस समय एक के बाद एक किरदार सीरियल को छोड़कर बाहर हो रहा है. सबसे ज्यादा इंतजार लोगों को है तो दयाएबेन का जो लगभग 5 सालों से दिखाई नहीं दे रही है.

इस समय शो में काफी उथल-पुथल मची हुई है. जेठालाल में अचानक गायब हो गए थे और जो कन्याएं नवरात्रि में आई थी वह भी अचानक कहीं गुम हो गई. लेकिन जेठालाल अमेरिका से वापस लौट आए हैं और उन्होंने नवरात्रि की पहली आरती भी खुद ही की है.

लेकिन एक और बात कमाल की है कि जेठालाल अपने साथ नौ कन्याओं को लेकर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इन नौ कन्याओँ में से एक खुद दयाबेन है.

Disha Vakani

दयाबेन की वापसी देखना सच में काफी दिलचस्प होगा कि वह कैसे शो में एंट्री करती है. लेकिन इससे पहले हम आपको जेठालाल के बारे में बता देते है कि वो अचानक कहां गायब हो गए थे?

Disha Vakani

लेकिन जब जेठालाल की वापसी हुई तो वह अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ नौ कन्याएं भी थी. जिन्हें देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हो रहे थे. लेकिन फिर गरबा खेलते हुए वो सभी कन्याएं अचानक से गुम हो गई और ऐसा बताया जा रहा है कि इनमे से एक दयाभाभी भी थी.

Disha Vakani

लेकिन अभी तक इस खबर पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. फिर भी लोगों के मन में ये जानने की जिज्ञासा है कि शो के मेकर्स आखिर कब और कैसे दयाभाभी की शो में एंट्री करवाएंगे.

Disha Vakani

हाल ही में इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसे देख कर आपको क्या लगता है? क्या सच में इस बार दया भाभी की एंट्री होने वाली है? या फिर निर्माता और ही कुछ दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. वह तो आगे आने वाले एपिसोड में पता चल ही जायेगा.

TAGGED:
Share This Article
3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *