Diwali 2022: ये एक्टर्स नहीं पटाखों पर खर्च नहीं करते एक पैसा, लोगों को भी मुफ्त में बांटते है ज्ञान

Durga Pratap
4 Min Read

Diwali 2022: भारत में दिवाली बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है और इस त्योहार पर हर जगह रोशनी और रंग बिरंगी लाइटों के साथ पटाखों की आवाज काफी अच्छी लगती है. लोग दिवाली के कुछ दिन पहले से ही इसकी तैयारियां शुरू कर देते हैं. जैसे घरों में साफ-सफाई और हर तरफ गली नुक्कड़ पर लाइटों से रोशनी बिखेर देते है.

दिवाली के त्यौहार पर लोग घरों में दिए जलाते हैं और पटाखे जलाकर आनंद लेते है. लेकिन आपके पसंदीदा कुछ टीवी इंडस्ट्री के सितारे ऐसे भी हैं, जिन्हें पटाखों से बिल्कुल नफरत है. इस लिस्ट में आपकी फेवरेट अनुपमा फेम रुपाली गांगुली से लेकर अंकिता लोखंडे भी शामिल है. आइए जानते हैं कौन से आपके मनपसंद सितारे जो नहीं करते पटाखे खरीदने पर एक भी पैसा खर्च…

मोहित रैना :

आपका मनपसंद शो ‘देवों के देव महादेव’ के भगवान शिव यानी मोहित रैना दिवाली पर पटाखे जलाने से परहेज करते हैं. उन्होंने बताया कि बचपन में उन्हें पटाखे चलाने का बहुत शौक था, लेकिन बड़े होने पर उन्हें इन से नफरत हो गई है.
अंकिता लोखंडे : फेमस टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को भी पटाखों के शोर-शराबे से बिल्कुल नफरत है. इन्हें बिना शोर-शराबे वाली दिवाली मनाना पसंद है.

Diwali 2022

हिना खान :

‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस हिना खान को पटाखों से दूरी पसंद है. एक्ट्रेस का मानना है कि पटाखों से प्रदूषण होता है. इसलिए उन्हें पटाखे जलाना बिल्कुल पसंद नहीं है.

Diwali 2022

नकुल मेहता :

फेमस टीवी एक्टर नकुल मेहता को दिवाली पर फुलझड़ी से बहुत लगाव है. लेकिन इन्हे पटाखे से दूर ही रहना पसंद है. दिवाली पर नकुल मेहता अपने परिवार के साथ रहना ज्यादा पसंद करते हैं.

Diwali 2022

मदालसा शर्मा :

टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस मदालसा शर्मा को भी दिवाली पर पटाखे जलाना बिल्कुल पसंद नहीं है. उनके अनुसार पटाखे जलाने से आसपास के वातावरण के साथ ही जानवरों को भी नुकसान पहुंचता है. इसलिए वह केवल दिवाली पर दीपक ही जलाती हैं.

Diwali 2022

कृतिका सेंगर :

टीवी पर रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने वाली कृतिका सेंगर को भी दिवाली के पटाखों से नफरत है. हाल ही में मां बनी कृतिका सेंगर का कहना है कि दिवाली पर पटाखे जलाने से वायु और ध्वनि प्रदूषण होता है. इसलिए वह दिवाली की पूजा करके और मिठाई खाकर अपना जन्मदिन मनाना पसंद करती है.

Diwali 2022

करण वाही :

दिवाली के त्यौहार पर पटाखे जलाना एक्टर करण वाही को भी बिल्कुल पसंद नहीं है. वह अपने फैंस को भी दिवाली पर पटाखे नहीं जलाने की सलाह देते हैं. कई बार वह अपनी इस आदत के कारण ट्रोल भी हो चुके हैं.

Diwali 2022

सुरभि चंदना :

टीवी की चुलबुली और खूबसूरत एक्ट्रेस सुरभि चंदना को भी पटाखों से सख्त चिढ़ है. वह अपनी दिवाली शांतिपूर्ण और बिना शोर-शराबे के मनाना पसंद करती हैं.

Diwali 2022

रुपाली गांगुली :

फेमस टीवी एक्ट्रेस अनुपमा यानी रूपाली गांगुली को दिवाली पर जगमगाती हुई रोशनी पसंद है, लेकिन उन्हें पटाखों की आवाज से नफरत है. वह हर साल अपने फैंस को भी कहती हैं कि दिवाली पर ज्यादा से ज्यादा रोशनी करें लेकिन पटाखे कभी ना जलाएं.

Diwali 2022

यह भी पढ़े : 

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में 9वें स्थान पर पहुंची ये अभिनेत्री जानिए कौन है वो

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *