क्या अक्षय कुमार के पास है 260 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट? एक्टर ने खुद किया खुलासा

क्या अक्षय कुमार के पास है 260 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट? एक्टर ने खुद किया खुलासा

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से प्रसिद्ध अक्षय कुमार अक्सर अपने हंसमुख मिजाज़ के लिए जाने जाते हैं। वह लोगों की अक्सर टांग खिंचाई करते देखे गए हैं। आजकल मीडिया से कुछ खफा- खफा से नजर आ रहे हैं। उनके हालिया पोस्ट से उनके गुस्से के पारे का अंदाजा लगाया जा सकता है। हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया की एक पोस्ट पर भड़कते हुए इतनी कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसे देखकर लोग भी चौंक गए। मीडिया मे बतायी गयी खबर जिसमे उनके पास 260 करोड़ों का प्राइवेट जेट होने का दावा किया गया है, उसे पढ़कर अक्षय कुमार ने अपना पारा खो दिया।

अक्षय कुमार ने बताई सच्चाई

 

अक्षय कुमार ने जैसे इस खबर को पढ़ा, उन्होंने इस पर ट्विटर के जरिए अपने रिएक्शन दिया। एक खबर जिसमें मीडिया ने दावा किया था कि उनके पास 260 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट, वह अपने निजी और प्रोफेशनल लाइफ के लिये इस्तेमाल करते हैं। इसे देखते ही उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा कि “लायर लॉयर…पैन्ट्स ऑन फायर…बचपन में सुना था, आज लगता है कि ठीक ही सुना था, कुछ लोगों को देखकर साफ पता चलता है, कि वे अब तक बड़े नहीं हुए हैं…। अब मैं उन्हें बचकर जाने देने के मूड में नहीं हूँ। मेरे बारे में झूठी अफवाहें लिखने पर मैं किसी को भी जाने नहीं दूंगा।यह पैंट्स ऑन फाइर आपके लिए है #POFbyAK।“

फैन्स दे रहे मजेदार प्रतिक्रियाएं

अक्षय कुमार ने अपने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया है। इस पर उन्होंने इस रिपोर्ट पर अपना रिएक्शन देते हुए अपने पक्ष की बात रखी है। वहीं इस ट्वीट को देखकर कई यूजर्स ने भी अपने प्रतिक्रिया मे अक्षय कुमार की तारीफ की है। एक यूजर्स ने लिखा कि “आज की सर राउडी मुड़ लग रहे हैं”। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा “अरे सर, ऐसे कौन एक्सपोज़ करता है लंबे समय के बाद आपको आक्रामक मूड में देख कर अच्छा लग रहा है”।

वही अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फ़िल्म राम सेतु को लेकर चर्चा में है। इससे ट्रेलर को लोगों ने काफी प्यार दिया है। इस फ़िल्म में उनके साथ नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आने वाली है। आखिरी बार अक्षय कुमार को फ़िल्म कठपुतली मैं रकुलप्रीत के साथ देखा गया था। इस साल उन्होंने फ़िल्म रक्षा बंधन भी की थी। जो बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफल नहीं मानी गई।

यह भी पढ़े 

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *