बॉलीवुड की इन फिल्मों को बनाने से कर्ज में डूबे निर्माता, गिरवी रखनी पड़ी अपनी सारी सम्पति, हो गए थे कंगाल

Durga Pratap
6 Min Read

आए दिन बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है, लेकिन आप सब जानकर हैरान हो जाएंगे कि आज हम उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन पर फिल्म मेकर्स ने अपनी पाई पाई लगा दी थी। यहां तक की फिल्म फ्लॉप होने पर उन्हें बहुत बड़ा नुकसान का भी सामना करना पड़ा था।

कंगना रनौत इन दिनों ‘इमरजेंसी’ फिल्म को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। आप सब को जानकर बड़ी हैरानी होगी कि इस फिल्म की निर्माता भी कंगना रनौत ही है। कुछ समय पहले कंगना रनौत ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी सारी संपत्ति दाव पर लगा दी है। अब देखना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखाती है?

अब हम उन फिल्म निर्माता और उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो फ्लॉप होने की वजह से फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ा था।

बॉलीवुड

रूप की रानी चोरों का राजा 

अनिल कपूर ने ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से फिल्मों में कदम रखा था। लेकिन इस फिल्म को बनने में 6 साल लग गए। यहां तक कि इस फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने इस फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपए लगाए थे। यह फिल्म बहुत बुरी तरीके से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। जिस वजह से बोनी कपूर को बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा था।

अजूबा 

‘अजूबा’ फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म में हमें ऋषि कपूर भी साइड रोल निभाते हुए नजर आए थे लेकिन देखा जाए तो यह फिल्म बड़े ही बुरी तरीके से फ्लॉप हुई थी। जिसका पूरा नुकसान शशि कपूर को उठाना पड़ा था। हमारे सूत्रों से पता चला था कि यह फिल्म में करीब 8 करोड रुपए की लागत लगाई गई थी।

मुग़ल-ए-आज़म 

‘मुग़ल-ए-आज़म’ फिल्म देखा जाए तो काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई थी। यह फिल्म 1960 के दौरान सिनेमा घर में आई थी। यहां तक कि इस फिल्म के डायरेक्टर करीमुद्दीन आसिफ ने इस फिल्म के लिए अपनी सारी संपत्ति लगा दी, लेकिन यह फिल्म बड़े ही बुरे तरीके से फ्लॉप हो गई।

सैंडविच 

इस फिल्म की लिस्ट में गोविंदा का नाम भी पहले नंबर पर आता है। दरअसल जब ‘सैंडविच’ फिल्म बनाई गई थी, उस दौरान कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। सूत्रों से पता चला था कि इस फिल्म के डायरेक्टर को पैसों की कमी झेलनी पड़ी थी। वहीं दूसरी और गोविंदा के साथ रवीना टंडन और महिमा चौधरी को अहम किरदार निभाते हुए देखा गया था।

जमानत 

फिल्म ‘जमानत’ में अमिताभ बच्चन ने अहम किरदार निभाया था। लेकिन इस फिल्म को बनने में करीब 10 साल का समय लग गया। जिस वजह से यह फिल्म मुंह के बल गिर गई। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ करिश्मा कपूर और अरशद वारसी अहम किरदार निभा रहे थे। ऐसा कहा जाता था कि इस फिल्म को बनाते वक्त फिल्म के डायरेक्टर को काफी सारे पैसों की कमी होने के कारण फिल्म को बनने में पूरे 10 साल लग गए।

मेरा नाम जोकर

‘मेरा नाम जोकर’ फिल्म में राज कपूर ने अहम किरदार निभाया था। यहां तक कि ये फिल्म काफी ज्यादा सुर्खियों का हिस्सा भी बनी रही। आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए राज कपूर ने अपनी सारी संपत्ति लगा दी थी, यहां तक कि यह फिल्म 1970 के दौरान सिनेमाघरों में लगाई गई थी।

मेरी बीवी का जवाब नहीं 

इस लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम भी आता है। अक्षय कुमार की कई सारी फिल्में फ्लॉप हुई है। लेकिन ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ इस फिल्म से फिल्म डायरेक्टर को काफी बड़ा नुकसान हुआ था। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ श्रीदेवी ने अहम किरदार निभाया था। ऐसा कहा जाता है कि यह फिल्म बनाते वक्त फिल्म डायरेक्टर को पैसे की कमी होने के कारण फिल्म को बीच में ही रोक दिया गया था और फिर आगे चलकर 2004 में इससे रिलीज किया गया, जिस वजह से यह फिल्म फ्लॉप हो गई।

 

अमिताभ बच्चन का फिल्म बनाना पड़ा था महंगा 

अमिताभ बच्चन ने भी अमिताभ बच्चन कोऑपरेटिव लिमिटेड बैनर के नीचे एक फिल्म बनाने का निश्चय किया था। लेकिन यह फिल्म इतने बुरी तरीके से फ्लॉप हुई, इसमें अमिताभ बच्चन को 90 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाना पड़ा था।

कंगना ने गिरवी रखी प्रॉपर्टी 

दरअसल इन दिनों कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टा आईडी पर शेयर किया कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए अपनी सारी प्रॉपर्टी गिरवी रख दी, इस खबर के बारे में पता चलने के बाद हर कोई दंग रह गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *