पिता की इस बात की वजह से कुंवारी है एकता कपूर, 47 की उम्र में बिनब्याही माँ बनने की वजह बतायी एक्ट्रेस ने…

पिता की इस बात की वजह से कुंवारी है एकता कपूर, 47 की उम्र में बिनब्याही माँ बनने की वजह बतायी एक्ट्रेस ने…

छोटे परदे की क्वीन माने जाने वाली एकता कपूर अपने कई धारावाहिकों की वजह से जानी जाती है। वर धारावाहिकों के निर्देश के पीछे काफी मेहनत करती है। इतिहास गवाह है कि एकता कपूर के जैसी बड़ी निर्देशक कभी भी छोटे परदे पर नहीं आयी थी लेकिन उन्होंने किसी की परवाह न करते हुए छोटे पर्दे पर एंट्री की और बड़ी ही खूबसूरती से यहाँ आज अपना दबदबा कायम कर चुकी है। एकता कपूर ना सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दे पर भी कई फिल्मों का निर्देशन कर चुकी है। यह बहुत कम लोगों को पता होगा कि इस सूरत निर्देशक ने बॉलीवुड में अभिनेत्री के तौर पर भी अपना हाथ आजमाया है। हालांकि व इसमें ज्यादा सफल नहीं रही लेकिन उन्होंने छोटे पर्दे पर जब धारावाहिक का निर्माण शुरू किया तो यहाँ उन्हें कोई रोकने वाला नहीं था।एकता कपूर अपने फिल्मों और धारावाहिकों के अलावा अपनी निजी जिंदगी के लिए भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी है।

Ekta Kapoor:

47 वर्ष की हो चुकी एकता कपूर अक्सर अपने पर्सनल ज़िंदगी की वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है। उन्होंने की उम्र में कुवारे रहने का निर्णय लिया लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने बिना शादी किए ही एक बेटे की माँ बनना मंजूर किया। बॉलीवुड हीरो जितेन्द्र कपूर की बेटी एकता कपूर तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने यह ऐलान कर दिया था कि वह बिना शादी किए ही माँ बनने जा रही है। इस बात पर उन पर कई लोगों ने आपत्ति जताई सन लेकिन एक तने इस दौरान माँ बनने के लिए कृत्रिम तरीके को अपनाकर ऐसा किया था। इसके बाद उन्हें अपने प्यारे बेटे को जन्म दिया था। हाल फिलहाल एकता कपूर को अपने बेटे के साथ काफ़ी समय बिताते देखा जा सकता है।

एकता कपूर एक समय पर काफी चर्चित सितारों में शामिल थी इसकी वजह उनके कई सितारों के साथ संबंध को लेकर था। बॉलीवुड मैं कई फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाली और छोटे पर्दे पर कई धारावाहिकों को निर्देशित करने वाले एकता कपूर 47 वर्ष की हो चुकी है और अभी भी खवारे पर उनकी जिंदगी जी रही है। लेकिन हमेशा से यह ऐसा नहीं था अपने शुरुआती करियर के दिनों में उनका नाम करन जौहर के साथ खूब जोड़ा जाने लगा था। बात यहाँ तक आ चुकी थी कि दोनों के शादी के कार्ड भी छप चूके थे लेकिन ऐन मौके पर दोनों के बीच हुए मनमुटाव की वजह से इस शादी को रोकना पड़ा था। खास बात यह है की आज तक इन दोनों की ही शादी नहीं हो पाई है। करण जौहर के अलावा एकता कपूर को बहुत लंबे समय तक चंकी पांडे के ऊपर क्रश था। और दोनों बहुत जल्द शादी भी करने को बेताब थे लेकिन इस रिश्ते को लेकर जितेंद्र बिल्कुल भी खुश नहीं थे। इसलिए एकता कपूर को उनके करियर पर ध्यान देने की सलाह दिया।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *