Ekta Kapoor: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता निर्देशक एकता कपूर को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा फटकार लगाई गई है. ऐसा उनकी वेब सीरीज XXX के कारण हुआ है. इस वेब सीरीज में कई ऐसे सीन थे जो लोगों द्वारा नहीं देखे जाने चाहिए. इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, ‘आप युवा पीढ़ी के दिमाग को गंदगी से भर रही हैं.’
कुछ दिनों पहले एक भूतपूर्व सैनिक ने एकता कपूर की वेब सीरीज XXX में सैनिक और उनके परिवार की भावनाओं को आहत करने के लिए बेगूसराय कोर्ट में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. इस मामले के अनुसार स्थानीय कोर्ट ने एकता कपूर के खिलाफ वारंट इश्यू कर दिया था. इसके खिलाफ एकता कपूर ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है.
एकता कपूर की दायर की गई याचिका को पटना हाईकोर्ट ने नहीं सुना तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी. लेकिन अभी तक सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है और एकता कपूर को सलाह दी है कि वह स्थानीय वकील से स्थानीय कोर्ट में सुनवाई की तारीख का पता करें.
Ekta Kapoor:सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को फटकार लगाते हुए कहा कि आप के खिलाफ कुछ तो किया जाना चाहिए. क्योंकि यह सभी के लिए उपलब्ध है और ऐसा कंटेंट और ओटीटी पर है तो युवा पीढ़ी भी इसे देखेगी और उनका दिमाग दूषित होगा.
इस पर एकता कपूर के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि हमने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें लिखा था, इस वेब सीरीज में दिखाया गया कंटेंट ऑडियंस के हिसाब से हैं. देश में सभी को अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी देखने का अधिकार है. लेकिन कोर्ट ने भी पूछा कि आप लोगों को इस तरह का विकल्प क्यों दे रहे हैं?
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि, ‘यह उनके लिए है जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते. आप जैसे बड़े लोगों के लिए नहीं जो हर बार यहां आ जाते हैं और अच्छे वकील के दम पर कुछ भी करवा लेंगे.’
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए जज ने कहा कि, ‘लमुकुल रोहतगी आप अपने क्लाइंट को बता दीजिए कि इसके लिए उन पर जुर्माना भी लगा सकते हैं. आप ही सोचिए अगर सारी सुविधाएं होने के बाद आप कोर्ट में आते हैं तो आम आदमी की क्या हालत होती होगी?’