यदि आपके पास हैं अंग्रेजो के दौर के ये सिक्के और नोट तो आप बन सकते हैं घर बैठे करोड़पति, जाने कैसे

Monika Tripathi
2 Min Read

देश और दुनिया में तमाम ऐसे नोट और सिक्के है जोकि लोगो को खासा पसंद आते है। यही सिक्के और एक समय बाद इतने एंटिक और दुर्लभ कैटेगरी में आ जाते है कि आप पूछिए ही नही। एंटीक होने के चलते इनकी इनकी मांग और कीमतों में कई गुना इजाफा होता है।आज के दौर में ऐसे कई प्लेटफार्म है।जहां पर इन नोट और सिक्कों को आप अच्छी खासी रकम में बेच सकते हैं और इनके जरिए लाखों और करोड़ों की कमाई कर सकते हैं।

4.02 मिलियन अमेरिकी डॉलर में सेल हुआ ये एंटिक सिक्का

सबसे महंगे बिके सिक्कों में महारानी एलिजाबेथ 2007 का सिक्का माना जाता है।ये दुनिया का ऐसा पहला सिक्का है,जिसकी एक मिलियन डॉलर की वैल्यू मार्क की गई है। 2007 में रॉयल कनाडियन के जरिए इस खास सिक्के को डिजाइन किया गया था। वहीं 2009 में इसके पहले सैंपल को 4.02 मिलियन अमेरिकी डॉलर में सेल किया गया था।

Photo information:
Developer: .
Exposure number: 2786.

35 करोड़ में बिका था ये सिक्का

सबसे ज्यादा महंगे बेचे जाने वाले इस खास सिक्के का जिक्र करे तो न्यूयॉर्क में एफ्रेम ब्रशेर ने 1787 में ब्राशर डब्लून नामक सोने का सिक्का बनाया था।इसकी नीलामी 2011 में की गई।इस दौरान सिक्के की कीमत 74 मिलियन अमेरिकी डॉलर में इसकी नीलामी हुई।वही इसी दूसरा सैंपल 2014 में 4.5 मिलियन डॉलर जैसी बड़ी कीमत में नीलाम हुआ था।इसकी कीमत के रूपये में आंके तो ये 35 करोड़ रुपए में बिका था।

एक अरब में कभी बिका था ये सिक्का

पहले के अमेरिका के नायब सिक्कों का जिक्र किया जाए तो, इनमें डबल ईगल सिक्कों जिक्र सबसे पहले होता है।जेम्स बर्तान लॉन्गाक्रे के जरिए ये सिक्के बनाए गए थे जो कि करीब सन 1850 में आए थे। इसकी कीमत का जिक्र करे तो ये अमेरिकी डॉलर 20 मिलियन का है, वहीं रुपए में ये एक अरब रुपए की कीमत है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *