Entertainment: सुनील शेट्टी के अलावा इन 10 एक्टर्स का हुआ करियर खत्म, 90 के दशक में किया था शानदार डेब्यू

Durga Pratap
8 Min Read

Entertainment: हाल ही में आए इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने कुछ बातें सामने रखी है। यह तो आप सभी जानते हैं कि 90 के दशक के दौरान सुनील शेट्टी ने भी काफी सारी फिल्में कर लोगों को अपना दीवाना बनाया था। लेकिन हाल ही में आए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि आगे चलकर उन्होंने अपने करियर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, जिस वजह से आज सुनील शेट्टी अपने दोस्त अक्षय कुमार और अजय देवगन से काफी पीछे हो गए हैं। देखा जाए तो अब सुनील शेट्टी हमें ज्यादातर सपोर्टिंग रोल में ही नजर आते हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि सुनील शेट्टी की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है।

आज हम उन लोगों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने सुनील शेट्टी के साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है। लेकिन अब देखा जाए तो वह फिल्मी दुनिया से बिल्कुल ही परे हो चुके हैं। देखा जाए तो कुछ स्टार फिल्मी दुनिया से इस तरह से दूर हो गए कि आज उन्हें असल जिंदगी में कोई देख ले तो आसानी से पहचान तक नहीं पाएगा। आइए हम आपको उन 10 स्टार्स के बारे में बताते हैं।

कमल सदाना :

कमल ने काजोल के साथ ‘बेखुदी’ फिल्म कर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था। लेकिन देखा जाए तो कमल सदाना की पहली फिल्म ‘बेखुदी’ ने कोई खास कमाल नहीं किया। यहां तक कि और भी आगे आई फिल्मों ने इन्हें कोई खास सक्सेस नहीं दिलाई, जिस वजह से इनकी काफी ज्यादा बेज्जती भी हुई। आपको बता दें कि कमल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को करीब 15 फिल्में दी है जैसे कि रंग, मोहब्बत और जंग, अंगारा, विक्टोरिया नंबर 203 जैसी फिल्में की है। अब करीब 15 साल बाद कमल फिर से ‘सलाम विकी’ द्वारा बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं।

Entertainment

विजय आनंद :

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि विजय आनंद को पहली फिल्म ‘यश’ से ही उन्हें डिजास्टर का टैग मिल गया था। जिसके बाद भी इन्होंने करीब 7 फिल्में और की। वैसे आपको बता दें कि ‘प्यार तो होना ही था’ में इन्होंने अजय देवगन और काजोल के साथ फिल्म की थी, जिसे ढेर सारा प्यार मिला था। उसी के साथ ‘शेरशाह’ फिल्म में भी कियारा आडवाणी के पिता का किरदार निभाया था। इसके अलावा इन्होंने जितनी भी फिल्में की है, वे सभी फ्लॉप ही होती चली गई।

Entertainment

अविनाश वधावन :

वैसे आप लोगों के जानकारी के लिए बता दें कि अविनाश ने 1986 नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम रख लिया था। उन्हें पहली फिल्म ‘प्यार हो गया’ में छोटा सा रोल मिला था। लेकिन इन्हें कुछ खास कामयाबी नहीं मिली, जिसके चलते आगे 1990 के दौरान इन्होंने लीड किरदार निभाने का मौका मिला, उस फिल्म का नाम था ‘आवाज दे कहां है?’ लेकिन यह फिल्म भी फ्लॉप रही। वैसे देखा जाए तो अविनाश ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल बिताए हैं। लेकिन ज्यादातर इनकी फिल्में फ्लॉप ही रही, वहीं दूसरी और हमने कुछ पॉपुलर फिल्मों में भी इनके कुछ किरदार देखे होंगे जैसे कि गीत, बलमा और आई मिलन की रात।

Entertainment

फरदीन खान :

अपनी पहली फिल्म ‘प्रेम अगन’ के फ्लॉप होने के बावजूद भी फरदीन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 25 साल बिताए हैं। वहीं दूसरी ओर जंगल, हे बेबी, ऑल द बेस्ट, नो एंट्री और भूत जैसी फिल्मों में काम कर लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। वैसे देखा जाए तो 2010 के दौरान दूल्हा मिल जाएगा फिल्म में इन्होंने अहम किरदार निभाया था, लेकिन अब जल्द ही ‘विस्फोट’ फिल्म की मदद से यह दोबारा बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं।

Entertainment

विवेक मुश्रान :

विवेक मुश्रान की पहली फिल्म साल 1991 में आई ‘सौदागर’ थी जो कि सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद विवेक को प्रेम दीवाने, इंसानियत का देवता, ऐसी भी क्या जल्दी है, दिल है बेताब जैसी लगभग 20 फिल्मों में देखा गया और यह सभी की सभी फ्लॉप रही. उसके बाद हाल ही में आई कुछ फिल्में राम जाने, जान और वीरे दी वेडिंग में इन्हें सफलता जरूर हाथ लगी. इसके अलावा उन्हें हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज ‘माई’ में देखा गया.

Entertainment

राहुल रॉय :

राहुल रॉय की पहली फिल्म साल 1990 में आई म्यूजिकल फिल्म ‘आशिकी’ थी जो कि काफी हिट साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्में कि जो कि सारी फ्लॉप रही है. इन्होंने जुनून, प्यार का साया, फिर तेरी कहानी याद आई, सपने साजन के और ऐलान जैसी फिल्मों में काम किया है.

Entertainment

अरविंद स्वामी :

अरविंद स्वामी आज साउथ इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार हैं और इन्हें काफी सफलता भी मिली है. लेकिन इन्होंने बॉलीवुड में पहली फिल्म ‘सात रंग के सपने’ की थी, जो कि फ्लॉप रही. इसके बाद उन्होंने राजा को रानी से प्यार हो गया, डियर डैड और थलाइवी में मुख्य भूमिका निभाई, लेकिन इन्हे सफलता नहीं मिल पाई. फिलहाल वह साउथ इंडस्ट्री में एक्टिव है.

Entertainment

हिमांशु मलिक :

हिमांशु मलिक की पहली फिल्म 1996 में आई थी जिसे भारत में बैन कर दिया गया था लेकिन यह कुछ मीडिया प्लेटफार्म पर आज भी उपलब्ध है. इनकी डेब्यू फिल्म थी ‘कामसूत्र : अ टेल ऑफ लव’. इसके बाद करीब 10 से ज्यादा फिल्मों में इन्होंने काम किया है. जिनमें इश्क विश्क, जंगल, तुम बिन, ख्वाहिश और यमला पगला दीवाना सुपरहिट रही. बाकी सभी फिल्मे फ्लॉप रही. इनको आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म ‘3 स्टोरीज’ में देखा गया था.

Entertainment

चंद्रचूड सिंह :

90 के दशक के जाने माने अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह ने साल 1996 में अपनी पहली फिल्म ‘माचिस’ की जो कि काफी हद तक सफल रही. इसके बाद इन्होंने तेरे मेरे सपने, दाग : द फायर जोश, क्या कहना और कठपुतली फिल्में की जो हिट रही हैं. इनके अलावा बाकी सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुई.

Entertainment

जुगल हंसराज :

जुगल हंसराज की पहली फिल्म साल 1994 में ‘आ गले लग जा’आई थी जो कि सफल साबित हुई. इसके बाद उन्होंने करीब 10 फिल्में की जिनमें से ‘मोहब्बतें’ और ‘सलाम नमस्ते’ ही बॉक्स ऑफिस पर चल पाई. हाल ही में इन्हें टीवी सीरियल ‘मिसमैच्ड’ में देखा गया था. इनकी आगामी फिल्म ‘शिव शास्त्री बल्बोआ’ है जो जल्द ही रिलीज होगी.

Entertainment

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *