Entertainment : लोगों को आज कल भाग दौड़ भरी जिंदगी में बहुत कम समय मिल पाता है कि वह खुलकर एंजॉय कर सकें. ऐसा भी होता है कि लोगों के पास खुद के लिए भी टाइम नहीं होता है. इसलिए वह कभी अकेले होते हैं तो अपने पुराने दिनों को जरूर याद करते हैं.
हर इंसान ने अपने बचपन में खूब मजे किए हैं और जमकर शैतानी भी की है. इसलिए इंसान अपने बचपन के दिनों को जरूर याद करता है क्योंकि वह समय उसने बिना किसी टेंशन के मजे में जिए है. आगे चलकर हमारी जिंदगी में इतना टेंशन आ जाता है कि हम खुलकर किसी चीज का आनंद नहीं ले पाते हैं.
ऐसा ही समय बिल्कुल कॉलेज और स्कूल लाइफ में भी होता है. जब आप स्कूल या कॉलेज में रहे होंगे तो आपने भी खूब मस्ती की होगी. इसी तरह कॉलेज लाइफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लड़कियां अपने हॉस्टल में खुलकर मस्ती करती नजर आ रही है.
इन लड़कियों ने अपनी जिंदगी का हर गम और टेंशन भूलकर इस पल को जी लिया है. इनका यह समय इन्हें आगे चलकर भी हमेशा याद रहेगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो पर काफी लाइक और कमेंट आ रहे हैं. लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हॉस्टल के कमरे में कुछ लड़कियां मज़े से डांस कर रही हैं. डांस करना तो आम बात है और यह किसी फंक्शन या शादी के अंदर सभी लोग करते हैं. लेकिन जब गाना सपना चौधरी का हो तो लोग आसपास की चीजें भूल कर एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं.
इन लड़कियों का डांस काफी ज्यादा रोमांचक और हैरान कर देने वाला है. हॉस्टल के एक छोटे से कमरे में छह सात लड़कियां दिखाई दे रही हैं जो सब कुछ भूल कर अपनी ही मस्ती में मग्न होकर नाच रही है.
यह गाना हरियाणवी डांसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस सपना चौधरी का है. सपना चौधरी अपने डांस मूव्स और बोल्ड अंदाज में किए गए डांस के कारण काफी फेमस है. उनके काफी सारे गाने हिट हैं. इनमें से गाना है ‘तेरी आंख्या का यो काजल’. इस गाने से सपना चौधरी को काफी लोकप्रियता मिली थी.
वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की के चेहरे पर केक लगा हुआ है. इसे देख कर पता चल जाता है कि आज किसी लड़की का जन्मदिन है और उसकी बर्थडे पार्टी में ये लड़किया पागल होकर डांस कर रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी लोगो का खूब प्यार मिल रहा है.