साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. उसी तरह इस फिल्म के गाने भी लोगों के बीच काफी पसंद किए गए थे. रश्मिका मंदाना का एक गाना सामी सामी जितना पॉपुलर रिलीज के समय था उतना ही आज भी है.
पिछले साल रिलीज हुई पुष्पा मूवी के इस गाने में रश्मिका मंदाना ने अपनी कातिलाना अदाओं और डांसिंग मूव्स के साथ जबरदस्त एक्सप्रेशन से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था.इस फिल्म और गाने को काफी लोकप्रियता हासिल हुई इसके साथ ही रश्मिका मंदाना को भी इस लुक में काफी पसंद किया गया. इसलिए रश्मिका आज जहां भी जाती हैं उन्हें इस गाने पर डांस करने के लिए कहा जाता है.
लेकिन इस बार बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान ने भी रश्मिका के इस गाने को काफी पसंद किया और उन्हें इस गाने पर डांस करने के लिए कह दिया. लेकिन रश्मिका ने अपने साथ सलमान खान को भी इस गाने पर डांस करने के लिए कहा.हाल ही में मुंबई में एक अवॉर्ड शो के दौरान रश्मिका मंदाना और सलमान खान को इनवाइट किया गया था. इन दोनों स्टार्स को ही स्टेज पर अवार्ड देने के लिए बुलाया गया था.
उसी समय होस्ट मनीष पॉल ने रश्मिका और सलमान खान को पुष्पा के सुपरहिट गाने सामी सामी पर डांस मूव्स दिखाने के लिए रिक्वेस्ट की. इसके बाद सलमान खान ने उनकी रिक्वेस्ट को मानते हुए रश्मिका के साथ इस गाने पर डांस किया.सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना और सलमान खान का एक साथ डांस करते हुए कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन दोनों को सामी सामी का सिगनेचर स्टेप करते हुए देख मनीष पॉल भी उन्हें ज्वाइन कर लेते हैं. इसके बाद तीनों को एक साथ स्टेज पर आग लगाते हुए देखा जा सकता है.
रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्मों के बारे में बात करें तो वह बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के साथ Goodboy फिल्म में नजर आने वाली है. यह फिल्म 7 अक्टूबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में लग जाएगी जिस के प्रमोशन में रश्मिका काफी जोरों शोरों से लगी हुई है. यार आवा आप रश्मिका मंदाना को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू और रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में देख सकेंगे. इसके अलावा वह साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति के साथ ‘वारिसु’ में भी नजर आएंगी.
Megastar #SalmanKhan Presenting youth icon award to Super talented #RashmikaMandanna 💫
Also shook a leg with her on Saami Saami song from #Pushpa Movie.pic.twitter.com/bMfNqaSEnN
— BALLU🥺🤙 #TIGER3 (@LegendIsBallu) September 29, 2022