आपने नहीं सुने होंगे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजकुमार के अजब गजब किस्से, आज जानकर रह जाएंगे हैरान

आपने नहीं सुने होंगे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजकुमार के अजब गजब किस्से, आज जानकर रह जाएंगे हैरान

Entertainment : हाल ही में 8 अक्टूबर को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजकुमार जी का जन्मदिन आता है. हम उनसे जुड़ी कुछ बातें आपको बताएंगे जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. वह बहुत ही बेबाक इंसान थे जो मुंहफट अंदाज के लिए जाने जाते थे.राजकुमार के दिल में जो आता है वह उस इंसान के मुंह पर बोल देते थे. चाहे फिर उस इंसान को इस बात का बुरा ही क्यों ना लगे. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था. वह सामने वाले की इज्जत नहीं देते थे.

आज हम आपको राजकुमार के बारे में कुछ ऐसे ही किस्से बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत ही मशहूर है. इन किस्सों के बारे में हम सच्चाई का पूरी तरह से दावा तो नहीं करते लेकिन इन्हें खूब मजे के साथ सुना जाता है.

Entertainment

एक बार की बात है जब गोविंदा राजकुमार के साथ शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग खत्म होने के बाद गोविंदा शानदार शर्ट पहने हुए राजकुमार के साथ समय बिता रहे थे. राजकुमार ने तारीफ करते हुए कहा कि यार तुम्हारी शर्ट तो बहुत ही शानदार है. इतने बड़े अभिनेता से यह बात सुनकर गोविंदा खुश हो गए. इसके बाद गोविंदा ने राजकुमार से कहा कि अगर आपको शर्ट पसंद है तो आप रख लीजिए. राजकुमार ने गोविंदा सेवा शर्ट ले ली. गोविंदा सोचने लगे कि इतने बड़े एक्टर मेरी शर्ट पहनेंगे. लेकिन दो दिन बाद गोविंदा ने देखा कि राजकुमार ने उनकी शर्ट का रुमाल बनाकर अपनी जेब में डाल रखा था.

Entertainment

राजकुमार के बारे में एक किस्सा और फेमस है जब वह बप्पी लहरी से मिले थे. ऐसा के सभी जानते हैं बप्पी लहरी गोल्ड पहनने के शौकीन हैं और वह बहुत सारा सोना हमेशा पहन कर रखते हैं. राजकुमार ने बप्पी लहरी को ऊपर से नीचे तक देख कर कहा बहुत ही शानदार. तुम्हारे पास तो एक से बढ़कर एक सोने के गहने हैं, बस एक मंगलसूत्र की कमी है. यह बात सुनकर बप्पी लहरी का मुंह फूल गया था.

राजकुमार ने बॉलीवुड एक्टर तो छोड़ो एक्ट्रेस को भी नहीं छोड़ा. उस समय की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान दम मारो दम गाने से धूम मचा चुकी थी. लोग उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए लाइन लगा रहे थे. इसी दौरान जीनत अमान के मुलाकात राजकुमार से हो गई.

Entertainment

जीनत को उम्मीद थी कि राजकुमार जैसे बड़े एक्टर से 2-4 शब्द तारीफ के सुनने को मिलेंगे. जीनत को देखते ही राजकुमार ने कहा कि तुम इतनी खूबसूरत हो फिल्मों में एक्टिंग करने की कोशिश क्यों नहीं करती? यह बात सुनकर जीनत अमान का चेहरा लटक गया था.

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *