आज हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात करने जा रहे हैं, उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। यहां तक कि आज भी इनकी जिंदगी में क्या चल रहा है, यह जानना लोगों को बेहद पसंद है। दरअसल हम बात करें हैं बॉलीवुड की खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्री करिश्मा कपूर की।
करिश्मा कपूर ने अपनी करियर की शुरुआत 1991 में ‘प्रेम कैदी’ नामक फिल्म से की थी। देखा जाए तो करिश्मा ने अपने करियर में ऐसा मुकाम हासिल कर लिया, जिन्हें आज भी लोग भुला नहीं पा रहे। लेकिन 2003 में इन्होंने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी।
आप सब को जानकर हैरानी होगी कि इनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली, बल्कि 2016 में इन दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया। हैरान होने वाली बात तो यह है कि फिल्मी दुनिया से और पति से तलाक लेने के बावजूद भी करिश्मा कपूर पर हर महीने करोड़ों की कमाई करती है।
करिश्मा कपूर के पास करीब 87 करोड़ की संपत्ति
अगर हम करिश्मा कपूर की संपत्ति की बात करें तो इनके पास करीब 87 करोड़ रुपयों की संपत्ति है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सिर्फ विज्ञापन और एड्स के जरिए करिश्मा करोड़ों रुपए कमा लेती है।
बड़ी-बड़ी हस्तियों की तरह करिश्मा कपूर को भी बड़ी बड़ी महंगी गाड़ियों का शौक है। इनके पास mercedes-benz, बीएमडब्ल्यू 7, ऑडी Q7 जैसी कई महंगी गाड़ियां इनके पास मौजूद है।
करिश्मा कपूर का जन्म 25 जून 1974 के दौरान हुआ था। लेकिन आप सभी जानते हो कि इनके परिवार में सभी लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। फिल्मी दुनिया से इन्हें इतना प्यार मिला है कि इनका नाम लोगों ने प्यार से ‘लोलो’ रख दिया है। अब करिश्मा ने फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है। हाल ही में उन्हें वेब सीरीज ब्राउन रंग में देखा गया था।
तलाक होने के बाद करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ ज्यादा वक्त बिताना पसंद करती है। यहां तक कि उन्हें बेहतरीन जिंदगी देने के लिए करिश्मा कपूर ने फिर से एक्टिंग करना शुरू कर दिया है। वैसे देखा जाए तो करिश्मा अपना ज्यादातर वक्त सोशल मीडिया पर बिताती है, यहां तक कि अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें भी शेयर किया करती है।