छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को लगा झटका, इस मशहूर कोरियोग्राफर का निधन

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को लगा झटका, इस मशहूर कोरियोग्राफर का निधन

छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बुरी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाई तक पहुंचाने वाले छत्तीसगढ़ के जाने-माने कोरियोग्राफर एवं एक्टर निशांत उपाध्याय अब हमारे बीच नहीं रहे। रात करीब ढाई बजे के आसपास रायपुर के रायपुरा इलाके में स्थित 2050 अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है। बीते कुछ दिनों से निशांत उपाध्याय का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। बताया जा रहा है कि उन्हें पीलिया भी हो गया था।

मालूम हो की निशांत उपाध्याय के फेसबुक अकाउंट से उनके निधन की जानकारी दी गई है । निशांत उपाध्याय की फेसबुक प्रोफाइल पर देर रात पोस्ट आई जिसने उनके चाहने वालों को झकझोर का रख दिया। पोस्ट में लिखा था, ”अलविदा मेरे दोस्त हमारा साथ बस यहीं तक था।”

कौन है निशांत उपाध्याय

बता दें कि निशांत उपाध्याय का  जनम 7 जुलाई 1980 में हुआ था। मशहूर छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘झन भूलो मां-बाप ला’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले निशांत ने करीब 2500 गानों के लिए कोरियोग्राफी की। छॉलीबुड की हालिया चर्चित फिल्म ‘भूलन द मेज’ के गानों के लिए कोरियोग्राफी के साथ ही उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग भी की थी। फिल्म में वे कलेक्टोरेट में चपरासी की भूमिका पर्दे पर अदा करते नजर आए। उनके इस किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया।  निशांत की रिलीज हुई ये अंतिम फिल्म है। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी महीने इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर देखा था। मुख्यमंत्री ने फिल्म की स्क्रिप्ट, कलाकारों की खूब तारीफ की थी।

छॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुज शर्मा ने व्यक्त किया दुःख

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUJ SHARMA (@anujs10001)

छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा ने निशांत के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया है। अनुज ने लिखा, ”निशांत अब शांत हो गया…. अब शूटिंग में मेरे टिफिन को कौन शेयर करेगा? मेरी जिन्दगी में तेरी कमी कोई कभी पूरी नही कर पाएगा लल्ला। तुम जैसा न कोई था, न कोई है और न कोई होगा। जिसने लाखों दिलों को अपनी अदा से जीता, जिसने छत्तीसगढ़ी सिनेमा को ऊंचाईयों तक पहुंचाया, जिसने सबसे ज्यादा बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड जीता, जिसने हजारों गानों का नृत्य-निर्देशन किया और  छोटे-बड़े हर कलाकार और निर्माता-निर्देशक के साथ काम किया। अलविदा मेरे भाई….”

मनोज ने कहा, नहीं देखा ऐसा कोरियोग्राफर

वहीं फिल्म निर्माता मनोज वर्मा ने फेसबुक पर निशांत के साथ अपनी पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ” निशांत ” न भूतो न भविष्यति… तेरे जैसा कोरियोग्राफर ना पहले कभी देखा है ना शायद कभी देख पाएंगे हर बार लड़ लड़कर बाहर आ जाता था… तो इस बार क्यों हार गया.. हम सब को पूरा विश्वास था कि तू इस बार की जंग भी जीत जाएगा … भगवान पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें ओम शांति।

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *