बॉलीवुड के एक जाने-पहचाने चेहरे, बेहतरीन अदाकार और मशहूर स्क्रीनराइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम का देर रात निधन हो गया है. शिव कुमार सुब्रमण्यम लंबे वक्त से कैंसर से पीड़ित थे. उनकी मौत की खबर से सभी हैरान हैं.
मशहूर फिल्ममेकर बीना सरवर ने ट्विटर पर एक्टर के निधन पर शोक जताया. बीना सरवर ने ट्वीट किया- ‘बहुत ही दुखद खबर. बेटे जहान की मौत के ठीक दो महीने बाद ही उनका निधन हो गया. उनके बेटे जहान को ब्रेन ट्यूमर था. उसकी मौत 16वें बर्थडे से पहले ही हो गई थी.’
आखिरी बार इस फिल्म में आए थे नजर
शिव कुमार सुब्रमण्यम आखिरी बार बीते साल फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ में नजर आए थे. इसके अलावा वह अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 2 स्टेस्ट में भी अहम किरदार निभाया था. फिल्मों में अपने अभिनय से छाप छोड़ने वाले शिव कुमार सुब्रमण्यम ने फिल्मों के स्क्रीनप्ले लिखने का भी काम किया था. इन फिल्मो में विधू विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘परिंदा’ और सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ शामिल हैं.
इस समय सोशल मीडिया पर अभिनेता के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है क्योंकि अभिनेता शिव कुमार के अचानक चले जाने की खबर से हर कोई सदमे में है. सोशल मीडिया पर एक्टर के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Shiv Kumar Subramaniam was an actor and screenwriter. He is credited for writing the screenplay for the 1989 film Parinda, and for the Sudhir Mishra’s Hazaaron Khwaishein Aisi. @IAmSudhirMishra pic.twitter.com/l8WTmaA8L3
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) April 10, 2022