कैलाश खेर ने की खुदकुशी करने की कोशिश, भगवान भरोसे बच गई जान

Famous Singer Kailash Kher : मशहूर गायक कैलाश खेर ( kailash kher )के बारे में आप सभी काफी अच्छे से जानते होंगे, लेकिन हम आपको बता दें कि आज कैलाश खेर को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वह कामयाबी के उस शिखर पर बैठे हैं जहां तक का सफर उन्होंने अपनी मेहनत ( kailash kher struggle story ) के बल पर तय किया है. इस जगह पर पहुंचने के लिए उन्होंने कई मुश्किल दिनों का सामना किया. काफी संघर्ष के बाद ही उन्हें यह मुकाम मिला है. हाल ही में कैलाश खेर के एक इंटरव्यू ( kailash kher interview ) में उन्होंने यहां तक बताया कि वह एक बार खुद को खत्म करने की कोशिश भी कर चुके हैं. जिसके लिए वह एक दिन गंगा नदी में जाकर कूद गए ( kailash kher commit suicide ) थे. आइए जानते हैं कि क्या थी वज़ह
नाकामयाब हुई खुदकुशी की कोशिश
हाल ही में इंटरव्यू के दौरान कैलाश खेर से जब पूछा गया कि उन्होंने यहां तक का सफर किस तरीके से तय किया, उनके सामने ऐसे क्या क्या पत्थर आए जिन्हें तोड़ना उनके लिए आसान नहीं था. उस समय कैलाश खेर ने खुलकर अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने केवल खर्चा चलाने के लिए कई तरह की नौकरियां की है.
जब वह मात्र 20 साल के थे तब उन्होंने दिल्ली में बिजनेस ( kailash kher talk about his struggle days ) की शुरुआत भी की थी. जहां पर वह हैंडीक्राफ्ट का सामान बेचा करते थे लेकिन पता नहीं कैसे, अचानक से वह व्यापार बंद हो गया और उन्हें लगातार बिजनेस में नुकसान होता गया. अपने बिजनेस के नुकसान को देखकर वह पूरी तरीके से टूट गए थे और ऋषिकेश की ओर चल पड़े.
उन्होंने निर्णय ले लिया था कि वह पंडित बनकर ही पूरा जीवन यापन करेंगे.
ऋषिकेश जाकर बन गए पंडित
अपनी कई असफलताओं के चलते कैलाश खेर को लगता था कि वह दुनिया के लिए बिल्कुल फिट नहीं है. उनके विचार किसी से भी मेल नहीं खाते थे. कैलाश खेर अपनी जिंदगी से पूरी तरीके से हार चुके थे और यही सोचते सोचते एक दिन वह गंगा नदी में कूद गए. किस्मत में जो लिखा होता है उसे कोई नहीं बदल सकता. गंगा घाट के पास ही एक आदमी ने उन्हें बचा लिया.
उस आदमी ने कैलाश खेर ( bollywood singer kailash kher ) से पूछा कि तुम गंगा नदी में इस तरीके से क्यूँ कुदे जबकि तुम्हें तैरना भी नहीं आता था. तब कैलाश खेर ने अपना सारा दुख सुना दिया और वह चिल्लाने लगे कि उन्हें क्यूँ बचाया. तब उस व्यक्ति ने उन्हें सबक सिखाया कि हार का सामना करना सीखो, जिंदगी में कुछ करने की चाहत है तो परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
इस घटना के बाद कैलाश खेर ने खुद को पूरी तरीके से बदल दिया और संघर्ष करते चले गए. आज अपने संघर्षों की वजह से आज वह इस मुकाम तक पहुंच गए हैं.
Read More :
आखिर क्या है क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का पूरा सच