सोनू सूद से स्ट्रॉ छीनते नजर आए मशहूर टिकटॉकर खैबी लैम, वीडियो आया सामने

सोनू सूद से स्ट्रॉ छीनते नजर आए मशहूर टिकटॉकर खैबी लैम, वीडियो आया सामने

बॉलीवुड में अपनी एक अलग छवि बनाने वाले हैं सोनू सूद ना सिर्फ हिंदी सिनेमा से बल्कि स्टाउट की फिल्मों में भी अपना परचम लहरा चूके हैं।सोनू सूद ने कोरोना महामारी के समय कई ज़रूरतमंद लोगों की सहायता करके उन्होंने अपने बड़े दिल होने का सबूत दिया था। करोना काल ही नहीं बल्कि आज भी वह अपनी इस मददगार छवि के लिए जाने जाते हैं।हाल ही में सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता नजर आ रहा है। इस वीडियो में वह अकेले नहीं बल्कि फेमस टिकटॉककर खैबी लैम भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों को साथ में मस्ती करते हुए पाया गया।

खैबी लैम एक फेमस टिकटॉककर हैं जो बिना कुछ कहे ही लोगों के क्लास लेते है।सोशल मीडिया पर अगर उनके फॉलोअर्स की बात करें तो उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। इस वायरल हो रहे वीडियो में सोनू सूद और खैबी लैम को साथ में जूस पीते देखा जा सकता है। इस वीडियो में सोनू सूद पहले खैबी लैम फेस के ग्लास में जूस डालते है फिर अपनी गिलास में जूस डालकर खैबी लैम को जूस पीने को कहते हैं। खैबी लैम के दिमाग में शरारत सूझती है और वह सोनू सूद की ग्लास में रखे स्ट्रॉ को उठाकर अपनी गिलास में रख लेते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khaby Lame (@khaby00)

इस क्यूट से वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो के शेयर होते ही यह देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो पर अब तक 1 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चूके हैं। यही नहीं बल्कि कमेंट्स की बौछार हो रही है। लोग एक से बढ़कर एक फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं।सोनू सूद और खैबी लैम की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *