Anjali Arora का नया फोटोशूट करवाकर पूछा ” किसी लग रही हूँ ” , लोगो कहा काम वाली बाई जैसी

Anjali Arora का नया फोटोशूट करवाकर पूछा ” किसी लग रही हूँ ” , लोगो कहा काम वाली बाई जैसी

Anjali Arora new photo shoot:’काचा बादाम’ फेम अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora new photo shoot ) ने हाल ही अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो साड़ी में बड़ी ही दिलकश नजर आ रही हैं। किंतु, सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि की इन फोटोज को देखकर ट्रोलर्स एक बार फिर एक्टिव हो गए है।

‘लॉकअप’ (Anjali Arora in Lock Upp‌) फेम अंजलि अरोड़ा अक्सर ही अपने चर्चा में बनी रहती हैं। बीते कुछ दिनों पहले ही में अंजलि (Anjali Arora MMS) का एक कथित एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। हालांकि अब अंजलि (Anjali Arora controversy) ने इस बवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि ये वीडियो फर्जी है। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अंजलि (Anjali Arora new photo shoot) ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं।

अंजलि अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो ब्लैक एंड रेड साड़ी में बेहद ही हसीन लग रही हैं। उनका ये लुक देखकर फैंस भी मंत्रमुग्ध हो गए हैं और अंजलि अरोड़ा इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं।अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora new photo shoot) की ये फोटोज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। उनकी इन तस्वीरों पर अब कमेंट्स की भी बाढ़ आई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

वहीं अंजलि (Anjali Arora new photo shoot) की इन तस्वीरों को देख एक बार फिर से ट्रोलर्स भी एक्टिव हो गए हैं। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए कामवाली बाई कह दिया है।

वैसे, फैंस हमेशा अंजलि की सिर्फ एक झलक पाने के लिए भी बेताब रहते है। ऐसे में अंजलि भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर अपने चाहने वालों को विजुअल ट्रीट देती हुई नजर आती हैं।

भुबन बदायकर के गाने ‘काचा बादाम’ पर चंद सेकेंड की रील बनाकर रातों-रात स्टार बनीं अंजलि (Anjali Arora Viral Photos) की फैन फॉलोइंग कमाल की है। इस मामले में वो (Anjali Arora ) सबसे टॉप पर है।

 

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *