कटरीना कैफ-विक्की कौशल के बीच आई ‘दूसरी औरत’, अभिनेत्री ने तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद खूबसूरत और पॉपुलर कपल्स में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज अपने प्रशंसकों के पसंदीदा कपल बन चुके हैं। कैटरीना कैफ और विक्कीकौशल ने पिछले साल दिसंबर महीने में शादी रचाई है और शादी से पहले इस कपल ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था परंतु अपने रिश्ते को कभी भी दुनिया के सामने आने नहीं दिया और इसके बाद शाही अंदाज में शादी रचा कर अपने तमाम प्रशंसकों को खुश कर दिया था।
वही, शादी के बाद से ही कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक दूसरे के साथ अक्सर ही अपनी रोमांटिक तस्वीरें साझा करते रहते हैं और एक दूसरे के प्रति अपना प्यार व्यक्त करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। इस कपल को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नही है और इन दोनों के बीच की बेहतरीन केमिस्ट्री और बॉन्डिंग लोगों को बेहद पसंद आती है।
इसी बीच कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक बार फिर से काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल, अब विक्की कौशल के साथ फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिस पर कटरीना ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है। खास बात है कि कटरीना के बाद खुद विक्की ने भी इस फोटो पर सफाई दी है।
दरअसल, फराह खान और विक्की कौशल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के सिलसिले में क्रोएसिया में हैं, जहां से फराह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विक्की कौशल संग एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में विक्की अपने कूल लुक में दिख रहे हैं और फराह खान ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि फराह ने विक्की को पकड़ रखा है और बैकग्राउंड में फिल्म ‘कल हो न हो’ का गाना ‘कुछ तो हुआ है’ बज रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए फराह खान ने एक मजेदार कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा, ‘सॉरी कटरीना कैफ, अब विक्की को कोई और मिल गई है।’
कटरीना कैफ ने भी फराह खान के इस पोस्ट पर शानदार जवाब दिया है। अभिनेत्री ने फराह की इंस्टा स्टोरी को री-शेयर किया और उस पर लिखा, ‘आपको इजाजत है।’ हालांकि, मजेदार बात ये है कि फराह के इस पोस्ट पर विक्की कौशल ने भी प्रतिक्रिया दी है और खुद को फराह का महज दोस्त बताया है। विक्की ने इस तस्वीर के साथ इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।’
कटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की कई फिल्में रिलीज के लिए लाइन में लगी हैं, जिसमें ‘टाइगर 3’, ‘जी ले जरा’, ‘फोन भूत’ और ‘मेरी क्रिसमस’ शामिल हैं। ‘टाइगर 3’ में कटरीना जबरदस्त एक्शन करती दिखाई देंगी, जिसकी झलक अभिनेत्री ने कुछ समय पहले ही दिखाई हैं।
वहीं, विक्की कौशल ‘गोविंदा नाम मेरा में’, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म और ‘तख्त’ में नजर आएंगे।