खुशखबरी! बनने जा रही है ‘शक्तिमान’ पर फिल्म, 300 करोड़ होगा बजट, जाने कौन निभाएगा लीड किरदार

Shilpi Soni
4 Min Read

जब भी 90s के टॉप शोज की बात की जाती है तो उसमें सबसे ऊपर ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) का नाम आत है। उस दौर में शायद ही ऐसा कोई रहा हो जिसने ये शो न देखा हो। इन दिनों ये सबका फेवरेट हुआ करता था और भला हो भी क्यों न इंडिया का पहला सुपरहीरो शक्तिमान जो था।

अगर आपको भी उस जमाने में शक्तिमान पसंद था तो आज हम आप के लिए बड़ी खुशखबरी की लेकर आए हैं। दरअसल, मेंशक्तिमान पर अब फिल्म बनने की तैयारी शुरू हो गई है। ‘शक्तिमान’ और ‘गंगाधर’ का किरदार मुकेश खन्ना ने इसपर खुलकर बात की।

मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘ये प्रोजेक्ट मेरे पास कई साल के बाद आया है। लोग मुझसे बोलते थे कि शक्तिमान 2 बनाइए, लेकिन मुझे शक्तिमान को टीवी पर फिर नहीं लाना था। अंदर अंदर बातें होती तो मैंने सोनी वालों के साथ हाथ मिला लिया, उन्होंने भी इसे सार्वजनिक कर दिया है और मैंने भी। लोग पूछते हैं कि कि अब आगे क्या हो रहा है? अब लोगो को मैं क्या बोलूं क्योंकि यह बड़ी फिल्म है कम से कम तीन सौ करोड़ की। जब तक सब अनुबंधित नहीं हो जाते तब तक इस बारे में ज्यादा कुछ बता नहीं सकते।’

मुकेश खन्ना बताते हैं, ‘ये फिल्म स्पाइडर मैन बनाने वाले बना रहे हैं लेकिन, शक्तिमान देसी होगा। फिल्म की कहानी मैंने अपने हिसाब से तैयार करवाई है। मेरी उनसे यही शर्त थी कि आप कहानी नहीं बदलेंगे। लोग पूछते हैं कि शक्तिमान कौन बनेगा? यह भी अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है, जिसका जवाब मैं नहीं दूंगा लेकिन यह भी तय है कि बिना मुकेश खन्ना के शक्तिमान नहीं बनेगा। क्योंकि अगर दूसरा कोई शक्तिमान बनेगा तो पूरा देश उसे स्वीकार नहीं करेगा।’

यह पूछने पर कि क्या फिल्म को कोई हॉलीवुड का निर्देशक निर्देशित करेगा? मुकेश खन्ना ने कहा कि ‘फिल्म की कहानी हिंदुस्तान की है तो निर्देशक भी यही का होगा क्योंकि बाहर का निर्देशक हिन्दुस्तान की कहानी को समझ नहीं पाएगा।’

आखिर क्यों हुआ था शक्तिमान शो बंद?

एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने शो के बंद होने की वजह बताई थी। मुकेश खन्ना के मुताबिक, ‘शक्तिमान सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल था। अच्छी टीआरपी भी आ रही थी। शक्तिमान शुरुआत में शनिवार सुबह और मंगलवार रात आता था। इसके लिए मैं दूरदर्शन को तीन लाख 80 हजार रुपए फीस देता था।’

मुकेश खन्ना आगे कहते हैं, ‘शो जैसे ही रविवार को टेलिकास्ट होना शुरू हुआ। इसके लिए मुझे सात लाख 80 हजार रुपए फीस देनी पड़ी। इसके बावजूद मैंने शो चलाया। 104 एपिसोड के बाद फीस डेढ़ गुनी बढ़ाकर यानी 10 लाख 80 हजार कर दी। अगली बार वह उसे 16 लाख करने की सोच रहे थे। इसके बाद मुझे नुकसान होने लगा और मैंने शक्तिमान बंद कर दिया।’ आपको बता दें कि 13 सितंबर 1997 में ‘शक्तिमान’ का पहला एपिसोड दूरदर्शन पर टेलिकास्ट हुआ था। ये सीरियल साल 2005 तक चला था। इसके बाद अचानक शक्तिमान को बंद कर दिया गया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *