यूक्रेन और रूस के बीच चल रही है जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। भले ही यह जंग उन दो देशों के बीच हो रही हो लेकिन हड़कंप पूरी दुनिया में मचा हुआ है। यूक्रेन और रूस के चल रहे इस युद्ध की वजह से अर्थव्यवस्था पूरी तरह से हिल चुकी है। स्टॉक मार्केट भी गिरती जा रही है, फिल्म इंडस्ट्री पर भी इसका गहरा असर देखने को मिल रहा है। यूक्रेन सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना गया है। बॉलीवुड की कई फिल्में यूक्रेन में शूट की गई है। यूक्रेन का खूबसूरत नजारा कई बिग बजट फिल्म का हिस्सा बना है। आज हम बात करने जा रहे हैं उन्हीं फिल्मों के बारे में जिन की शूटिंग यूक्रेन में हुई है।
आर आर आर (RRR)
बिग बजट फिल्मों में से एक है अजय देवगन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आर.आरआर.’, यूक्रेन से इस फिल्म का खास कनेक्शन है। फिल्म आरआरआर की टीम भी एक गाने की शूटिंग के लिए यूक्रेन गई थी। फिल्म का एक महत्वपूर्ण गाना नाचे नाचो यूक्रेन में शूट किया गया था। जूनियर एनटीआर, राम चरण और अन्य लोग शूटिंग के लिए दो हफ्ते तक कीव में रहे।
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर 3’ की शूटिंग भी यूक्रेन के एक शहर में की गई है। इस फिल्म की लोकेशन जब डिसाइड की गई थी तो मेकर्स ने यूक्रेन का नाम पहले से डिसाइड कर रखा था।
2.0
अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘2.0’ की भी शूटिंग यूक्रेन में हुई है। इस फिल्म का एक गाना टनल ऑफ लव में शूट किया गया है।
विनर (Winner)
बॉलीवुड ही नहीं तेलुगु की कई फिल्में भी यूक्रेन में शूट की गई है। इनमें से एक फिल्म का नाम है विनर….इस फिल्म में साई धरम तेज और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आई थी। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग यूक्रेन के खूबसूरत शहरों में हुई थी।
99 सॉन्ग (99 Song)
एआर रहमान द्वारा लिखित और निर्मित 99 गाने भी एक और फिल्म थी जिसे यूक्रेन में शूट किया गया था। मेकर्स ने बताया कि यूक्रेन में 99 सॉन्ग का लंबा शेड्यूल रहा। इसमें एहान भट, एडिल्सी वर्गास, आदित्य सील, लिसा रे और मनीषा कोइराला हैं।
देव (Dev)
देव रजत रविशंकर द्वारा निर्देशित इस तमिल फिल्म में कार्थी और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के अधिकतम दृश्य यूक्रेन में शूट किए गए थे और रोमांटिक एक्शन-एडवेंचर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और स्टार ऑलराउंडर कपिल देव पर आधारित था।