आखिरकार गोकुलधाम में दयाबेन की हुई दोबारा एंट्री, सोसायटी के लोगों ने खुशी में किया गरबा

आखिरकार गोकुलधाम में दयाबेन की हुई दोबारा एंट्री, सोसायटी के लोगों ने खुशी में किया गरबा

पिछले 15 सालों से लगातार छोटे पर्दे पर राज़ करने वाला सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा मैं दया बेन की वापसी की खबर काफी जोरों पर है। इस सीरियल से कुछ समय से ही लगातार पुराने कलाकार शो को छोड़ कर जाते रहे हैं। लेकिन लगभग पांच सालों के बाद फिर से दयाबेन का इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है और उनकी वापसी की खबरें आ रही है।इस समय प्लॉट उस में काफी उथल पुथल देखा जा सकता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का अचानक गायब हो जाना और अचानक ही नवरात्रि के समय कन्याओं का गुम हो जाना यह सब इस कहानी में नए मोड़ को लाने के लिए किए गए हैं।

तारक मेहता उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी देखे जा सकते हैं। इस शो की फैन फॉलोइंग किसी सरहद की मोहताज नहीं है। जेठालाल के गुम हो जाने के बाद उनकी वापसी नौ कन्याओं के साथ हुई। एक सूत्र की जानकारी के अनुसार ये कहा जा रहा है कि इन नौ कन्याओं में से एक खुद दयाबेन है। दयाबेन की वापसी देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना या होगा कि वह किस तरह से इस शो में दोबारा एंट्री करती है।

जेठालाल की वापसी नौ कन्याओं के साथ हुई। इन्हें देखकर फैन्स के मन में भी काफी उत्सुकता जाग गयी है। लेकिन कहानी में आए ट्विस्ट के अनुसार सभी कन्याएं अचानक गुम हो गई ओर बताया जा रहा है कि इनमें से एक के दयाबेन होने की आशंका इस है। लोगों को ये जानने की ज्यादा उत्सुकता है की मेकर्स किस तरह दयाबेन की वापस शो में एंट्री करवाएंगे। हाल ही के रिलीज प्रोमो को देखकर ये आशंका लगाई जा सकती है कि जल्द ही दयाबेन की एंट्री शो में होने वाली है।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *