इन दिनों कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कई रिलीज के लिए तैयार हैं तो कईयों की शूटिंग अभी चल रही है. वहीं, इन सबके बीच टीवी पर पहचान बनाने, बिग बॉस जीतने और फिर कई म्यूजिक हिट वीडियोज के बाद अब रुबीना दिलैक फिल्मों में भी कदम रख रही हैं.
हाल ही में रुबीना दिलैक की अपकमिंग फिल्म जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म का टाइटल है ‘अर्ध’ जिसमें मशहूर अभिनेता राजपाल यादव भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से राजपाल का पहला लुक भी रिलीज हो चुका है जिसे देखने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.
राजपाल यादव का अलग लुक
राजपाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रुबीना दिलैक से साथ आने वाली फिल्म ‘अर्ध’ को लेकर एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने फिल्म से अपना पहला लुक रिवील किया है. इस लुक में राजपाल यादव ट्रांसजेंडर के रोल में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है, हाथों में चूड़ियां और बालों में गजरा लगाए दिए रहे हैं. इस पोस्टर में वो ट्रेन के दरवाजे पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज से जुड़ी जानकारी भी साधा की है. यहां देखें ‘अर्ध’ में राजपाल यादव का लुक
फिल्म से जुड़ी डिटेल्स
ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी और इसकी रिलीज डेट इसी साल रखी गई है. हालांकि, ये 2022 की किस तारीख को रिलीज होगी इसे लेकर अभी एनाउंसमेंट नहीं हुआ है.
इस फिल्म का पलाश मुच्छल ने लिखा है और वो ही इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं. फिल्म में रुबीना दिलैक, कुलभूषण खरबंदा और हितेन तेजवानी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.
Rajpal Look in Ardh Movie:
View this post on Instagram