रामचरण के कदमों पर चलें जूनियर NTR, ली हनुमान दीक्षा 21 दिन करेंगे कठोर नियमों का पालन

रामचरण के कदमों पर चलें जूनियर NTR, ली हनुमान दीक्षा 21 दिन करेंगे कठोर नियमों का पालन
साउथ के प्रसिद्ध डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ रिलीज के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म में साउथ एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
इस फिल्म के हिंदी वर्जन को भी दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। इसी बीच अब जूनियर एनटीआर एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘RRR’ की अपार सफलता के बाद जूनियर एनटीआर अब अध्यात्म की राह पर चल पड़े हैं।

एक्टर ने ली हनुमान दीक्षा!
बता दें कि फिल्म ‘RRR’ की रिलीज के बाद फिल्म के लीड एक्टर राम चरण ने सबरीमाला मंदिर जाकर दीक्षा ली थी। राम चरण को एयरपोर्ट पर नंगे पैर देखा गया था। अब खबरें आ रही हैं कि जूनियर एनटीआर भी राम चरण की राह पर चल रहे हैं।

हाल ही उन्हें एक मंदिर में पूजा करते और और दीक्षा लेते देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने हनुमान जयंती पर पूजा-अर्चना की और इस दौरान उन्हें भगवा वस्त्रों में देखा गया। बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर ने हनुमान दीक्षा ली है।

 

बताया जा रहा है कि हनुमान दीक्षा लेने के बाद अब जूनियर एनटीआर को कुछ कठोर नियमों का पालन करना होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, जूनियर एनटीआर करीब 21 दिनों तक नंगे पैर रहने वाले हैं। इतना ही नहीं दीक्षा के नियमों का पालन करने के लिए वो सात्विक भोजन ही खाने वाले हैं। उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में एक्टर को भगवा रंग के कुर्ता पायजामा, गले माला और माथे पर तिलक लगाए हुए देखा जा सकता है।

Deepak Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *