Weird Food Series : सोशल मीडिया पर आजकल फूड ब्लॉगिंग ( food blogging ) का खुमार छाया हुआ है. जिसे देखो वह फूड ब्लॉगर बनकर बैठा है. केवल फूड ब्लॉगर ही नहीं बल्कि आम जनता भी नॉर्मल की पिक्चर्स लेकर reels बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर @foodbowlss नाम के पेज पर एक ऐसा वीडियो शेयर ( foodbowlss viral video ) किया गया है जिसे अब तक 30,000 से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पोस्ट पर लाइक की भरमार बनी हुई है. आइए जानते हैं कि इस वीडियो में ऐसा क्या है कि लोग इस वीडियो को जमकर लाइक कर रहे हैं.
क्या है यह एक्सपेरिमेंट
आप सभी ने चाऊमीन का नाम तो सुना ही होगा और ज्यादातर लोगों ने चाऊमीन खाई भी होगी. यह एक ऐसा फास्टफूड है जो ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. किसी किसी को तो इस जंक फूड से इतना प्यार होता है कि नाम लेते ही उनके मुंह में पानी आ जाता है.
आपने ज्यादातर चाऊमीन इस तरीके से बनते हुए देखी होगी कि उसमें कई तरह की सब्जियां डाली जाती हैं लेकिन क्या आपने आमलेट वाला चाऊमीन खाया है? हालांकि एग चाऊमीन भी अब नॉर्मल हो चुका है.
View this post on Instagram
लेकिन इस वीडियो में एक शख्स आपको ऐसी चाऊमीन बनाता हुआ दिखेगा जिसे देखकर आपका दिमाग खराब ना हो जाए तो कहिएगा. इस वीडियो में यह शख्स प्याज के साथ कुछ अन्य सब्जियां मिलाता है और उसके बाद चाऊमीन के ऊपर आमलेट रखा जाता है और अच्छी तरीके से पकाता है. फिर कहता है कि आमलेट वाला चाऊमीन तैयार है. हालांकि यह वीडियो लोग काफी शेयर कर रहे हैं. लेकिन उन्हें यह देखकर हैरानी हो रही है कि फूड के साथ लोग कितने अजीब एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
अजीब है यह वीडियो
हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसी कई खबरें देखने को मिल जाएंगी जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी वीडियोज भी होंगी जिसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे स्पेशल वीडियोज भी होते हैं जिसे देखकर ना तो आप हंस सकते हो और ना ही रो सकते हैं. आपको इन वीडियोज को देखकर एक अजीब सी हैरानी होती है. यह वीडियो भी कुछ ऐसा ही था.
Read More :
गूगल ने यूजर्स को दी एक नई पावर, जीमेल पर सब्जेक्ट लिखते ही AI तैयार कर देगा पूरा कंटेंट