Free Travelling Tips In India: बिना खर्च किए फ्री में है घूमना तो एक्सप्लोर किजिए इन 4 जगहों को, रहना खाना सब कुछ है फ्री

Smina Sumra
3 Min Read

Free Travelling Tips In India:अगर आप अपनी डेली लाइफ से बोर होकर कुछ दिन कहीं बिताना चाहते हैं तो हमारे देश में कुछ ऐसे प्लेसीस है जहां पर आप फ्री में रह सकते हैं। जी हां हैरान मत होइए आपने बिल्कुल सही पड़ा है हमारे देश में चार जगह है ऐसी है जहां पर घूमने जाने पर आपको रहना खाना-पीना सब कुछ फ्री में मिलता है। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो जगहें।

यह हमारे देश (Free Travelling Tips In India )की ऐसी जगहें हैं जहां पर आपको खाना रहना सब कुछ फ्री (4 places for free travelling in India) में मिल सकता है। मतलब यह है कम खर्च में आप यात्रा का आनंद उठा सकते है। यह पढ़कर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह बिल्कुल ही सच है। तो चलिए आगे हम जानते हैं उन स्थानों के बारे में जहां की ट्रिप प्लान (free trip) करते हुए आपको बजट की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां जरूरी चीजें आपको फ्री में मिल ही रही हैं और वो है खाना और रहना। चलिए फिर, बिना देरी किए जान लीजिए उन जगहों के बारे में।

ये हैं 4 जगहें (These 4 places for free travelling in India)

मणिकरण साहिब गुरद्वारा


अगर आप हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) जा रहे तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारा (Manikaran Sahib Gurudwara) में ठहर सकते हैं। यहां पर आपको रहना और खाना बिल्कुल फ्री मिलेगा। इसके अलावा अगर आप अपनी कार से जा रहे हैं तो आपको पार्किंग के लिए भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां पर आपको पार्किंग की सुविधा भी बिल्कुल फ्री में मिलती है।

ईशा फाउंडेशन

कोयंबटूर से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर ईशा फाउंडेशन बड़ा ही मनोहर प्लेस है। यहां पर भगवान शिव जी का एक खूबसूरत स्टैच्यू भी बना हुआ है। आप अपनी मर्जी से यहां पर दान कर सकते हैं। यह संस्था (Isha Foundation) सामाजिक कार्यों की दिशा में काम करती है।

गीता भवन

अगर आप ऋषिकेश के दौरे पर हैं तो आप यहां पर गीता भवन (Gita Bhawan) में ठहर सकते हैं। 1000 कमरों के इस आश्रम में सत्संग और योग का भी सेशन कराया जाता है। गीता भवन (Gita Bhawan) गंगा नदी के किनारे स्थित है जहां से आप प्राकृतिक खूबसूरती का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

आनंद आश्रम

अगर केरल की यात्रा पर कर रहे हैं तो हरियाली के बीच स्थित यह आनंद आश्रम (Anand ashram) रुकने के लिए सबसे बेस्ट है। यहां पर आपको 3 वक्त खाना मिलेगा। सबसे बढ़कर बात यह है कि यह भोजन कम तेल मसालों से बनाए जाते हैं जो आपके सेहत को खराब होने से भी बचाए रखते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *