आसाल 2015 में आई फ़िल्म दृश्यम की बेशुमार सफलता ने इस फ़िल्म को इससे दूसरे सीक्वेल बनाने के लिए प्रेरित किया। बता दे या फ़िल्म साउथ फ़िल्म का रीमेक था। यह क्राइम थ्रिलर फ़िल्म अभिषेक पाठक ने निर्देशन किया था। दृश्यम 2 का टीजर लॉन्च हो चुका है।
यह फ़िल्म मलयालम फ़िल्म का रीमेक है। इस फ़िल्म में बड़े बड़े सितारे अपना किरदार निभाते नजर आएँगे। इन सितारों में अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना, मृणाल यादव, इशिता दत्ता, श्रेया सरन और रजत कपूर शामिल हैं। वही अगर हम इन बड़े स्टारकास्ट की फीस की बात करें तो आप भी हैरान रह जाएंगे। आज हम सभी स्टार्स की फीस के बारे में जानेंगे।
राजीव कुमार अनेजा
राजीव कुमार अनेजा ने इस फ़िल्म में तहसीलदार का किरदार निभाया है। आया जाता है कि राजीव ने इस किरदार को निभाने के लिए 20 लाख रुपये की फीस चार्ज की है।
मृणाल जाधव
दृश्यम फ़िल्म में विजय और नंदिनी की छोटी बेटी अनु सालगांवकर के किरदार को निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट मृणाल जाधव ने इस फ़िल्म के लिए 50 लाख रुपे फीस चार्ज की है।
रजत कपूर
रजत कपूर ने इस फ़िल्म में तब्बू के पति महेश देशमुख का किरदार निभाया है। इस किरदार को निभाने के लिए रजत ने एक करोड़ रुपये फीस ली है।
इशिता दत्ता
दृश्यम में विजय और नंदिनी की बड़ी बेटी अंजू सालगांवकर के किरदार को निभाने वाली इशिता दत्ता मेन लीड के तौर पर काम किया है। इशिता ने इस फ़िल्म के लिए 1.2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
अक्षय खन्ना
दृश्यम के पहले पार्ट में अक्षय खन्ना नजर नहीं आए थे, वहीं उन्होंने इस फ़िल्म के सीक्वल की जगह मिली है। इस फ़िल्म के सीक्वल के लिए अक्षय खन्ना ने 2.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
श्रिया सरण
दृश्यम मूवी में अहम किरदार में से एक नंदिनी सालगांवकर के किरदार को निभाने वाली श्रेया अब इस फ़िल्म के सीक्वल में भी नजर आएंगी। इस फ़िल्म को करने के लिए उन्होंने दो करोड़ रुपये चार्ज किए है।
तब्बू
आईजी मीरा देशमुख के किरदार में तब्बू ने पहले पार्ट में अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया था। उनकी अदाकारी की खूब सराहना की गई थी। अब वह दृश्यम के अगले पार्ट में भी नजर आने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने 3.5 करोड़ रुपये चार्ज किये है।
अजय देवगन
इसफ़िल्म के हीरो सुपरस्टार अजय देवगन ने इसमें लीड किरदार निभाते हुए विजय सलगांवकर के किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया था। अब उन्हें इसके दूसरे पार्ट में भी देखा जाएगा। अजय ने इस फ़िल्म के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।