Ajay Devgn से सोनू सूद तक, शहीद Bhagat Singh बनकर इन एक्टर्स ने जीता दिल

आजादी की लड़ाई में शहीद होने वाले भगत सिंह की 23 मार्च को डेथ एनिवर्सरी है. उनके बलिदान और देशभक्ति को कई बॉलीवुड फिल्मों ने सलाम किया जा चुका है.शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) की कहानी और आजादी की लड़ाई को पर्दे पर कई बॉलीवुड एक्टर्स ने अपने शानदार अभिनय के जरिए दिखाया है. इस लिस्ट में अजय देवगन (Ajay Devgn) से लेकर सोनू सूद (Sonu Sood) जैसे एक्टर्स शामिल हैं.
1. अजय देवगन
अभिनेता अजय देवगन ने साल 2002 आई एक फिल्म ‘द लिजेंड ऑफ भगत सिंह’ में शहीद भगत सिंह का किरदार निभाया था. इस फिल्म को 2 नेशनल अवॉर्ड और 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे.
3. बॉबी देओल
साल 2002 में भगत सिंह की जिंदगी पर तीन फिल्में आई थीं. तीनों में तगड़ा कॉम्पिटीशन था. वहीं, तीसरी फिल्म ’23 मार्च 1931: शहीद’ में अभिनेता बॉबी देओल ने शहीद भगत सिंह का किरदार निभाया था.
4. शम्मी कपूर
इसके अलावा दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर भी शहीद भगत सिंह का किरदार निभा चुके हैं. उन्होंने 1963 में आई फिल्म Shaheed Bhagat Singh में शानदार अभिनय के लिए जमकर तारीफें बटोरी थीं.
5. मनोज कुमार
1965 में आई ‘शहीद’ नाम की फिल्म में भगत सिंह के बलिदान की कहानी सुनाई गई थी. इस फिल्म में मनोज कुमार नजर आए थे और इसे राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ राष्ट्रीय एकता पर बनी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला था.
6. सिद्धार्थ नारायण
साल 2006 में आई फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में एक साइड स्टोरी दिखाई गई थी जिसमें आमिर खान चंद्रशेखर आजाद के किरदार में नजर आए. वहीं, सिद्धार्थ नारायण ने शहीद भगत सिंह का रोल निभाया था.
सोनू सूद
2002 में शहीद भगत सिंह पर एक और फिल्म बनी थी जिसका नाम था- ‘शहीद-ए-आजम’ और इस फिल्म में भगत सिंह बने थे अभिनेता सोनू सूद. इस फिल्म में सोनू सूद को जमकर तारीफें मिली थीं. मशहूर पंजाबीं सिंगर गुरु रंधावा ने सोनू सूद की तस्वीर शेयर कर उन्हें सराहा था.